1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फरारी की फॉर्मूला फैक्ट्री

९ जनवरी २०१३

फर्राटा रेस में दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कार फरारी ने अपनी नई फैक्ट्री बनाने का काम शुरू कर दिया है. फरारी के मुख्यालय इटली के मारानेलो में यह फैक्ट्री बन रही है और यही फॉर्मूला वन टीम का मुख्यालय भी होगा.

https://p.dw.com/p/17Gdt
तस्वीर: Getty Images

फरारी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि यह जगह पहले से ही कंपनी के पास है और फिलहाल इसे कार पार्क के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इसमें मैनेजमेंट, इंजीनियरों और प्रशासकों के दफ्तर बनाए जाएंगे.

फॉर्मूला वन ग्रां प्री में फरारी इकलौती टीम है, जिसने 1950 के बाद से हर रेस में हिस्सा लिया है. अपनी कार और इंजन एक ही जगह पर बनाने वाली भी वह इकलौती टीम है. कभी जर्मनी के मिषाएल शूमाखर फरारी की लाल कार की शोभा बढ़ाया करते थे. हाल के दिनों में फर्नांडो अलोन्जो ने भी इसे अच्छी पहचान दिलाई है.

लगातार दो बार के फॉर्मूला वन चैंपियन अलोन्जो पिछले साल 2012 में भी सबसे आगे चल रहे थे. सीजन के बीच में वह जर्मनी के रेड बुल ड्राइवर सेबास्टियन फेटल से 42 अंक की बढ़त बना चुके थे. लेकिन जुलाई के बाद फेटल जीतते चले गए और आखिरी मुकाबले में फेटल ने उन्हें पछाड़ चैंपियनशिप जीत ली.

फरारी की कार अपने खास डिजाइन और लाल रंग के लिए दुनिया भर में मशहूर है. पिछले दशक में जर्मनी के शूमाखर ने इसे खास तौर पर मशहूर किया. सात बार चैंपियनशिप जीतने वाले शूमाकर ने पांच बार इसी कार के साथ खिताब जीता. हालांकि उनकी दूसरी पारी फरारी के साथ नहीं थी.

फॉर्मूला वन रेस शुरू होने के बाद 1950 से फरारी ने कुल 15 बार चैंपियनशिप जीती है.

एजेए/ओएसजे (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें