1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ़ोर्स इंडिया को मिले दो अंक

१४ मार्च २०१०

बहरीन में हो रहे फ़ॉरमूला वन रेसों में पहले दो स्थान तो फ़ेरारी को चले गए हैं. विजय मालया की फ़ोर्स इंडिया ने इस रेस में दो अंक हासिल कर लिए हैं. हिस्पानिया की ओर से हिस्सा ले रहे भारत के करुण चंडोक पहले ही बाहर हो गए.

https://p.dw.com/p/MSiY
दो अंक मिलेतस्वीर: picture-alliance/ dpa

फ़ोर्स इंडिया के वितांतोनियो लियूत्सी नौवें स्थान पर आए और फ़ोर्स इंडिया को दो अंक दिला दिए. टीम जर्मन ड्राइवर आद्रियान सूतिल से काफी उम्मीदें लगाई बैठी थी और शुरुआत में दसवें स्थान पर टिके सूतिल खिसकते हुए 12वें पर पहुंचे और टीम के अंकों में कोई योगदान नहीं दे पाए.

रेस की शुरआत में सूतिल की गाड़ी घूमने लगी और वे अंतिम पोज़िशन से केवल एक स्थान पहले आए. सूतिल ने फिर आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन उनका केल टीम के लिए कोई अंक नहीं ला सका.

उधर स्पेन के चालक चंडोक का कहना है कि सर्किट ऊबड़ खाबड़ होने की वजह से उनकी गाड़ी पलट गई और वे पांचवे चक्कर में ही बाहर हो गए. 6.22 किलोमीटर के 49 चक्कर लगाने में ड्राइवरों की अंकतालिका इस प्रकार रहीः

1. फे़र्नांडो अलोंसो, स्पेन, फ़ेरारी

2. फ़ेलिपे मासा,ब्राज़ील, फ़ेरारी

3. लूइस हैमिल्टन, ब्रिटेन, मैकलैरन

4. सेबास्टियान फ़ेट्टेल, जर्मनी, रेड बुल

5. नीको रोज़बर्ग, जर्मनी, मर्सिडीस

6. मिशाएल शूमाखर, जर्मनी, मर्सिडीस

7. जेनसन बटन, ब्रिटेन, मैकलैरन

8. मार्क वेबर, ऑस्ट्रेलिया, रेड बुल

9. वितांतोनियो लियूत्सी, इटली, फ़ोर्स इंडिया

10. रूबेंस बारिकेलो, ब्राज़ील, विल्म्स

रिपोर्टः एजेंसियां/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः आभा मोंढे