1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिक्की फ्रेम ऐश्वर्या और जैकमैन की झोली में

२६ मार्च २०११

हॉलीवुड के स्टार ह्यू जैकमैन और एश्वर्या राय बच्चन ने फिक्की फ्रेम्स पुरस्कार जीते हैं. वहीं शाह रुख खान की माय नेम इज खान और सलमान खान वाली फिल्म दबंग को भी फिक्की पुरस्कारों से नवाजा गया है.

https://p.dw.com/p/10hzg
तस्वीर: UNI

जैकमैन एक्स मैन सीरीज में वोल्वेराइन की भूमिका में काफी लोकप्रिय रहे हैं. उन्हें इसी भूमिका के लिए फिक्की फ्रेम्स एक्सीलेंस इंटरनेशनल ऑनर दिया गया है. जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन को हिंदी सिनेमा में पिछले दशक में उनके योगदान के लिए डेकेड ऑफ ग्लोबल एचीवमेंट से सम्मानित किया गया. ऐश्वर्या ने कहा, "यह एक बड़ा सम्मान है और मैं फिक्की की शुक्रगुजार हूं."

Hugh Jackman Wolverine X Men Promotion
ह्यू जैकमैनतस्वीर: picture alliance / kpa

शाहरुख खान की माइ नेम इज खान और सलमान खान की दबंग, दोनों ने फिक्की में भी अपना जादू चलाया और ढेरों इनाम जीते. दबंग को सबसे अच्छी फिल्म और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को नए अदाकारों में सबसे बेहतरीन एक्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार का अवॉर्ड दिया गया.

Der indische Bollywoodschauspieler Shahrukh Khan bei einer Pressekonferenz in Neu Delhi
शाहरुख खानतस्वीर: UNI

शाहरुख को माइ नेम इज खान के लिए बेहतरीन अदाकार से सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा, "यह सम्मान मेरे लिए खास है." इसी फिल्म के लिए करन जौहर को सबसे अच्छे निर्देशक का खिताब दिया गया.

विद्या बालन ने फिक्की को भी अपनी अदाकारी से खुश कर दिया और इश्किया फिल्म में उनकी भूमिका के लिए सबसे बेहतरीन अदाकार से सम्मानित हुईं. नए अभिनेताओं में सबसे अच्छे एक्टर का खिताब बैंड बाजा बारात के रणवीर सिंह को दिया गया और फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा को नए निर्देशकों में सबसे अच्छे डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया.

पुरस्कार समारोह के दौरान ह्यू जैकमैन, शाहरुख खान और विद्या बालन स्टेज पर साथ आए और एक गाने पर नृत्य की प्रस्तुति दी.

फिक्की फ्रेम्स का आयोजन हर साल होता है. इसमें व्यापार और मीडिया जगत से हस्तियां जमा होती हैं.

रिपोर्टःपीटीआई/एमजी

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी