फिर ग्रैजुएट होने से रहे धोनी
२५ मई २०१०भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस साल एक बार फिर अपनी स्नातक की परीक्षा के लिए नहीं बैठ पाए. वेस्ट इंडीज़ में टी 20 वर्ल्ड कप के चलते उन्हें इस बार परीक्षा से दूर ही रहना पड़ा. पिछले साल भी इंग्लैंड में हो रहे टी 20 वर्ल्ड कप के कारण वे परीक्षा नहीं दे पाए थे.
धोनी रांची के सेंट जे़वियर कॉलेज से ऑफिस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं. यहां के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अजीत कुमार सिन्हा ने इस बात की पुष्टि की है कि माही इस साल भी परीक्षा में नहीं बैठे. उन्होंने बताया कि चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 10 से 29 मई तक चल रही है, जब कि वर्ल्ड कप 30 अप्रैल से 16 मई तक चला. इसी कारण धोनी परीक्षा नहीं दे पाए.
धोनी को ज़्यादा से ज़्यादा पांच सालों के अन्दर अपने सभी छः सेमेस्टर की परीक्षाएं देनी हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने अपना पहला सेमेस्टर भी पूरी तरह पार नहीं किया है. धोनी अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के करीब एक दशक बाद 2008 में सेंट जे़वियर कॉलेज में भरती हुए. खिलाड़ी कोटे के चलते उन्हें कॉलेज के लेक्चरों में भाग न लेने की भी अनुमति मिल गई. लेकिन अब क्रिकेट मैचों और भारी प्रैक्टिस के मद्देनज़र उनका ग्रैजुएट होने का सपना शायद अधूरा ही रह जाएगा.
रिपोर्ट: ईशा भाटिया/एजेंसियां
संपादन: महेश झा