1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेटल को तीसरी बार पोल पोजीशन

१६ अप्रैल २०११

वर्ल्ड चैंपियन फॉर्मूला वन ड्राइवर सेबास्टियान फेटल अजेय बने हुए हैं. रविवार को होने वाली चीनी ग्रां प्री के लिए उन्होंने पोल पोजीशन हासिल कर ली है. यानी रेस में वह सबसे आगे खड़े होंगे.

https://p.dw.com/p/10ugl
सेबास्टियान फेटलतस्वीर: dapd

23 साल के रेड बुल ड्राइवर सेबास्टियान फेटल ने आखिरी लैप के लिए एक मिनट 33.706 सेकेंड्स का वक्त लिया.

शनिवार को पोल पोजीशन तय करने के लिए हुई रेस में पहला स्थान हासिल करके फेटल ने पूर्व चैंपियन मिषाएल शूमाखर के 2004 में बनाए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने साल की पहली तीनों ग्रां प्री में पोल पोजीशन हासिल की है.

Formel 1 Sieg Vettel Große Preis von Japan 2010
तस्वीर: AP

फेटल का फर्राटा

फेटल ने साल की पहली दोनों रेस जीती हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया ग्रां प्री में विजय हासिल की थी. लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं हैं कि अब वह अति आत्मविश्वास का शिकार हैं. उन्होंने कहा, "बेशक हमने यह दोबारा कर दिखाया, लेकिन मैं खुद को और अपनी टीम को याद दिलाने की कोशिश कर रहा हूं कि हर बार मुश्किल उतनी ही होती है. रविवार को भी रेस जीरो से शुरू होगी."

शनिवार के क्वालिफाइंग दौर में मैक्लॉरेन के ब्रिटिश ड्राइवर जेसन बटन एक मिनट 34.421 सेकंड्स के साथ दूसरे नंबर पर रहे. उनके साथी लुइस हैमिल्टन एक मिनट 34.463 सेकंड्स के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

ढीले नहीं पड़ेंगे फेटल

हैमिल्टन ने तो फेटल की जीत पर टिप्पणी भी की. उन्होंने कहा कि पोल पोजीशन की तिकड़ी से पता चलता है कि चैंपियन के लिए यह कितना आसान है. लेकिन फेटल जज्बात में बहने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा, "मैक्लॉरेन, फरारी और मर्सिडीज जैसी टीमें उतनी खुश नहीं हैं. वे बहुत मेहनत कर रहे हैं इसलिए हमें अपनी जगह बनाए रखने के लिए उनसे भी ज्यादा मेहनत करनी होगी."

क्वालिफाइंग में मर्सिडीज के निको रोजबेर्ग चौथे नंबर पर रहे. दो बार के वर्ल्ड चैंपियन फरारी के फर्नांडो अलोंसो ने रेस पांचवें नंबर पर खत्म की. अलोंसो के साथी ब्राजील के फेलिपे मासा को भी तीसरी पंक्ति में खड़ा होना होगा.

लेकिन फेटल की टीम रेड बुल के दूसरे ड्राइवर मार्क वेबर के लिए दिन खराब रहा. वह 18वें नंबर पर आए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें