फेटल ने जीती बेल्जियम ग्रां प्री
२८ अगस्त २०११फ्रांकोशांप्स में हुई बेल्जियन ग्रां प्री में पहले दोनों स्थान रेड बुल को हासिल हुए. दूसरे नंबर पर फेटल के साथी ऑस्ट्रेलियाई मार्क वेबर रहे.. तीसरा नंबर मैकलॉरेन के जेन्सन बटन को मिला. चौथे नंबर पर फरारी के फर्नान्डो अलोंसो आए.
शूमाखर फिर नाकाम, हैमिल्टन टकराए
अपने फॉर्मूला वन करियर की 20वीं सालगिरह मना रहे मिषाएल शूमाखर से इस इस रेस में बड़ी उम्मीदें लगाई गई थीं लेकिन वह पांचवें नंबर तक ही पहुंच सके. 2008 के चैंपियन लुई हैमिल्टन हादसे का शिकार हो गए और रेस खत्म करने में नाकाम रहे.
13वें लैप में हैमिल्टन साउबर के कामुऊ कोबायाशी को ओवर टेक करने की कोशिश करते वक्त हादसे का शिकार हो गए. रेस के बाद उन्होंने कहा, "मुझे पक्के तौर पर नहीं पता कि क्या हुआ. मैं दीवार से बहुत जोर से टकराया."
वर्ल्ड चैंपियन बनने की ओर फेटल के कदम
फॉर्मूला वन में वर्ल्ड चैंपियन हर साल के आखिर में चुना जाता है जब सारी ग्रां प्री हो जाती हैं. हर ग्रां प्री में पहले 10 स्थानों पर आने वाले खिलाड़ियों को अंक मिलते हैं. उन अंकों को साल के आखिर में जोड़ा जाता है और जो सबसे ज्यादा अंक जुटाता है वह साल का वर्ल्ड चैंपियन बनता है.
इस जीत के बाद फेटल के 259 अंक हो गए हैं. उनकी वर्ल्ड चैंपियनशिप की दावेदारी बेहद मजबूत हो गई है क्योंकि दूसरे नंबर पर मार्क वेबर हैं जिनके 167 अंक हैं. तीसरे नंबर पर 157 अंक वाले अलोंसो हैं. अब साल की सात रेस बाकी हैं. बाकी दावेदारों के लिए फेटल को पछाड़ पाना आसान नहीं होगा.
मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन फेटल की इस साल यह सातवीं जीत है. उन्होंने पोल पोजीशन से रेस शुरू की. इस सीजन की 12 रेस में से नौ में फेटल ने पोल पोजीशन पाई है.
24 साल के इस जर्मन ड्राइवर ने अपने साथी मार्क वेबर से 3.741 सेकंड्स आगे रहकर रेस जीती. इसका फायदा उनकी टीम रेड बुल को हुआ जो दोनों स्थानों पर काबिज हो गई.
तीन रेस बाद जीते फेटल
फेटल के लिए यह जीत बेहद अहम है क्योंकि वह पिछली तीन रेस नहीं जीत पाए. ब्रिटेन, जर्मनी और हंगरी में वह पिछड़ गए थे. तब यह कहा जाने लगा था कि वर्ल्ड चैंपियन का खिताब उनके हाथों से खिसक रहा है.
रेस खत्म होने के बाद फेटल का जश्न उनकी खुशी को जाहिर कर रहा था. रेस के बाद उन्होंने कहा, "वाह...क्या रेस थी." बेल्जियम ग्रां प्री को साल की सबसे मुश्किल फॉर्मूला वन रेस कहा जाता है. सात किलोमीटर लंबी इस रेस को जीतने के लिए सिर्फ साहस से काम नहीं चलता, बल्कि ड्राइवर को दुस्साहसी होना पड़ता है.
फोर्स इंडिया के आड्रियान सुटिल के लिए यह रेस एक बार फिर अच्छी रही. वह टॉप 10 में आ गए जो फोर्स इंडिया के लिए बड़ी उपलब्धि है. फरारी के फेलिपे मासा, रेनां के विटाली पेट्रोव और विलियम्स के पैस्टर माल्डोनाडो भी पहले 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन