1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेडरर और विलियम्स दूसरे राउंड में

३० अगस्त २०११

पांच बार चैंपियन रहे रोजर फेडरर और वीनस विलियम्स ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने मैच जीत लिए हैं और आसानी से दूसरे चक्र में पहुंच गए हैं. तीन जर्मन खिलाड़ी भी दूसरे चक्र में पहुंचे.

https://p.dw.com/p/12Pfx
रोजर फेडररतस्वीर: dapd

स्विट्जरलैंड के 30 वर्षीय फेडरर ने अपने पहले मैच में कोलंबिया के सन्तियागो जीराल्डो को 6-4, 6-3 और 6-2 से सीधे सेटों में हरा दिया. पहले सीड पर रखे गए सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के रफाएल नडाल मंगलवार को अपना पहला मैच खेलेंगे जबकि स्कॉटलैंड के एंडी मरे के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत बुधवार को होगी.

1997 के बाद पहली बार बिना किसी सीड के खेल रही बड़ी विलियम्स बहन को वेसना डोलोंट्स को हराने में कोई मुश्किल नहीं हुई. वीनस ने वेसना को 6-4 और 6-3 से हराया. लेकिन वेसना के लिए खेल की परिस्थितियां आसान नहीं थीं. उन्हें तैयारी और मौसम के साथ ढलने का कोई वक्त नहीं मिला था, आयरीन तूफान के चक्कर में वे मैच से कुछ ही घंटे पहले न्यूयॉर्क पहुंच पाई थीं.

कमर दर्द के बावजूद तोड़ी कमर

इसके विपरीत वीनस को देखकर कतई नहीं लगा कि वे इस सीजन में चोट से परेशान रहीं हैं और कमर की तकलीफ के कारण विंबलडन के बाद से कोई और मैच नहीं खेल पाई है. मैच के बाद 31 वर्षीय वीनस ने कहा, "हमेशा ही मुश्किल होता है जब आप लंबे समय से नहीं खेल पाए हों, लेकिन इस बीच मुझे इतना अनुभव है कि शीघ्र ही मैंने अपना लय पा लिया."

Venus und Serena Williams
विलियम्स बहनेंतस्वीर: AP

फेडरर ने भी ऑर्थर ऐश स्टेडियम पर अपना जादू दिखाया और सिर्फ 1 घंटे 46 मिनट में सन्तियागो जीराल्डो को मात दे दी. दूसरे चक्र में अब उनका मुकाबला इस्राएल के डूडी सेला से होगा. मैच के बाद फेडरर ने कहा, "मैंने पहले राउंड में कभी भी अपना बेहतरीन खेल नहीं खेला है. इसमें सिर्फ आगे बढ़ने का लक्ष्य होता है."

30 से ज्यादा की उम्र हो जाने के बाद कोई ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने वाले अंतिम पेशेवर खिलाड़ी अमेरिका के आंद्रे अगासी थे. महिला टेनिस स्टार स्टेफी ग्राफ के पति ने 32 साल और 272 दिन की उम्र में 2003 का ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था.

टूर्नामेंट खेल रहे जर्मन खिलाड़ियों में से तीन ने पहले चरण की बाधा पार कर ली है. यूलिया गौएर्गेस, टॉमी हास और फिलिप पेत्शनर ने अपने अपने मैच जीत लिए जबकि क्रिस्टीना बारियोस, फिलिप कोलश्राइबर और टोबियास काम्के टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अब दस जर्मन खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा में बने हुए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें