फेरारी ने माना रेडबुल की कार बेहतर
३० अक्टूबर २०१२रविवार को बुद्ध सर्किट पर सेबास्टियान फेटल की लगातार चौथी जीत के बाद डोमेनिकाली ने कहा कि रेड बुल की कार का दुखड़ा रोने से काम नहीं चलेगा, फरारी को 13 प्वाइंट की खाई को पाटने के लिए अपनी ताकतों का इस्तेमाल करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, "इस समय यह साफ है कि रेड बुल के पास बेहतर कार है, लेकिन हम क्या कह सकते हैं. हम रो नहीं सकते. हमें कड़ी मेहनत करनी होगी."
डोमेनिकाली ने कहा कि वो मजबूत हैं कह देने भर से रवैया नहीं बदल जाएगा. उन्होंने अपनी टीम से कहा, "सुनो 1982 के वर्ल्ड कप फुटबॉल में हमारी टीम सबसे मजबूत नहीं थी लेकिन हम खिताब जीत गए. हमारे पास फर्नांडो जैसी बेशकीमती चीज है जो नंबर वन ड्राइवर है, तो ऐसे में हम कुछ करेंगे और आखिर तक लड़ेंगे."
दो बार के वर्ल्ड चैम्पियन अलोंसो जर्मनी के सेबास्टियान फेटल को रोकने के लिए पूरा दम लगा रहे हैं. अगर फेटल तीसरी बार भी चैम्पियन बनने में कामयाब रहे तो वो इस खेल के इतिहास में ऐसा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होंगे. पर अलोंसो ने खुद के "चैम्पियन बनने का सौ फीसदी भरोसा" जताया है. भारत की रेस में दूसरे नंबर पर रहे अलोंसो की उम्मीद के बारे में पूछने पर डोमेनिकाली ने कहा, "मैं हमेशा उम्मीद से भरा रहता हूं. जिंदगी में नकारात्मक होने से कुछ नहीं बदलता, इससे आपको कोई अंक नहीं मिलता. अगर आपके खिलाड़ियों का रवैया सही हो तो हम उसे भरपूर आगे बढ़ा सकते हैं. मैंने अपने लोगों से यही कहा है. जब आप लड़ रहे हों तो आपको इतना साहसी होना पड़ेगा कि आप चीजों को बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकें." डोमेनिकाली ने आखिरी की तीन रेसों के लिए कार को बेहतर बनाने के बारे में कोई दावा नहीं किया. उन्होंने बस यही कहा कि ट्रैक पर क्या होता बस उसी का महत्व है.
रेडबुल में ही रहेंगे फेटल
इसी सप्ताहांत अबू धाबी ग्रां प्री भी होना है. इस बीच सेबास्टियान फेटल ने यह साफ कर दिया है कि निकट भविष्य में उनके रेडबुल छोड़ कर फेरारी जाने पर न तो कोई बात चल रही है न ही उनकी ऐसी कोई मंशा है. जर्मन ड्राइवर ने कहा कि ऐसी अफवाहों को दूर किया जाना बेहद जरूरी है क्योंकि इससे रेडबुल की टीम के सदस्यों के मनोबल पर असर होगा. फेटल ने कहा, "अगर कुछ प्रेस में है तो मुझे यह कहते अफसोस हो रहा है लेकिन यह सब बकवास है, जाहिर है कि इससे फैक्टरी में भी कुछ चिंता होगी लेकिन मैं पूरी तरह से उनके साथ हूं क्योंकि मैं महसूस करता हूं कि वह पूरी तरह से मेरे साथ हैं और मैं इसे इसी तरह आगे ले जाना चाहता हूं. यह कहने की कोई जरूरत नहीं कि मैं रेडबुल की रेसिंग के साथ बेहद खुश हूं."
रेडबुल की टीम के मुखिया क्रिस्टियान होर्नर नें भी कहा है, "सेबास्टियान रेड बुल की टीम में 12-13 साल की उम्र से हैं. उन्होंने अपनी सारी ग्रां प्री की जीतें रेडबुल की बनाई कारों के साथ हासिल की है और वह इस टीम का हिस्सा बन कर बेहद खुश हैं." फिनलैंड के किमी राइकोनेन ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह रेनॉ की टीम के साथ बने रहेंगे. इस टीम में यह उनका दूसरा साल होगा. किमी चैम्पियनशिप की दौड़ में तीसरे नंबर पर हैं.
एमजे/एनआर (एएफपी)