फेल्प्स ने दिखाया अपना जादू
२९ जुलाई २००९विश्व तैराकी चैंपियनशिप में फेल्प्स का ये ही करिश्मा था कि बगैर पोलूयूरीथेन स्विम सूट पहने उन्हें अपनी चपल गति से सबको दिखा दिया कि वो तैराकी के उस्ताद क्यों कहलाए जाते हैं. 200 मीटर फ्री स्टाइल में मंगलवार को अपनी हार के झटके से दुखी फेल्प्स अपनी जीत के बाद ख़ुश थे. उन्होंने कहा कि ये वो जीत थी जिसे वो पिछले साल ही हासिल कर लेना चाहते थे. और मैं जब पानी में उतरा तो मैंने ठान लिया था कि जो भी होगा, देखा जाएगा. आज तो जीतने के लिए ही तैरना है. डेक पर अपना गोल्ड लेते हुए फेल्प्स ने जोश के साथ अपने हाथ उठाए और अपने चहेतों का अभिवादन किया.
फेल्प्स ने एक दिन में सात विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.
800 मीटर फ्रीस्टाइल का विश्व चैंपियनशिप का गोल्ड जीतने वाले च्यांग लिन पहले चीनी तैराक बन गए हैं.
महिलाओं की 200 मीटर बटरफ़्लाई का विश्व रिकॉर्ड अमेरिका की मैरी डेसेंज़ा ने अपने नाम कर लिया है.
कुल मिलाकर इस चैंपियनशिप में अब तक 15 से ज्यादा रिकॉर्ड टूट चुके हैं. पेइचिंग ओलंपिक में 25 रिकॉर्ड बने थे.
रिपोर्ट- एजेंसियां/एस जोशी
संपादन- ए कुमार