फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग को टाइम सम्मान
१५ दिसम्बर २०१०यह सम्मान 1927 से दिया जा रहा है. उन दिनों इसे मैन ऑफ द ईयर कहा जाता था. जुकरबर्ग को यह सम्मान देने की घोषणा करते हुए प्रकाशन गृह ने कहा है कि युवा अरबपति सूचना के आदान प्रदान के लिए नई व्यवस्था के निर्माण और हमारी जिंदगी जीने की कला को बदलने के लिए इस सम्मान के अधिकारी हैं.
टाइम पत्रिका ने कहा है, "सात सालों के अंदर जुकरबर्ग ने मानवजाति के 12वें हिस्से को एक सूत्र में पिरो दिया है. यह हमारी ग्लोबल सामाजिक हकीकत का स्थायी तथ्य बन गया है. हम फेसबुक युग में प्रवेश कर गए हैं और हमें वहां ले जाने वाले मार्क जुकरबर्ग हैं."
जुकरबर्ग ने 2004 में फेसबुक की स्थापना शुरू में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अपने साथियों के लिए की थी. अब 50 करोड़ लोग उसके साथ जुड़े हैं और वह दुनिया की सबसे ताकतवर वेब कंपनी गूगल को भी चुनौती दे रहा है.
पिछले साल टाइम ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक के गवर्नर बेन बैर्नांके को यह सम्मान दिया था जबकि 2008 में बराक ओबामा को राष्ट्रपति चुने जाने के तुरंत बाद इस सम्मान के लिए चुना गया था.
अमेरिका के खुफिया दस्तावेजों को दुनिया के सामने लाने वाले विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को पाठकों की पसंद चुना गया है लेकिन पत्रिका के संपादकों ने इसकी पुष्टि नहीं की. असांज को यौन अपराधों के सिलसिले में लंदन में गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ए जमाल