फेसबुक से फंसाता था नाबालिग लड़कियों को
२७ जनवरी २०११उत्तरी न्यूयॉर्क की कॉलोनी में रहने वाले 24 साल के डेविड ब्रैट ने अपने ऊपर लगे इल्जामों को मान लिया है. उसे 12 साल के लिए जेल की सजा हो सकती है. पुलिस का कहना है कि डेविड सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल कर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था. पुलिस अधिकारी रॉबर्ट विन ने कहा, "वह फेसबुक का इस्तेमाल कर नाबालिग लड़कियों से दोस्ती करता था फिर उन्हें मारिजुआना देता और उनके साथ सेक्स भी करता था." इस तरह से उसने सैकड़ों लड़कियों से संपर्क बनाया.
क्या थी साजिश
रॉबर्ट विन ने डेविड की साजिशों की एक एक परत का खुलासा किया. उन्होंने बताया, "सबसे पहले उसने एक लड़की से दोस्ती की. उसके बाद वह उसके दोस्तों के पेज पर गया और फिर उनसे दोस्ती की. इस तरह से एक के बाद एक कर वह नई नई लड़कियों को अपने जाल में उलझाता चला गया. हर लड़की का इस्तेमाल उसने दूसरी लड़की से दोस्ती करने में किया." पिछले साल अक्टूबर में जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो फेसबुक पर उसके 700 दोस्त थे और उनमें से ज्यादातर नाबालिग लड़कियां थीं.
चार बलात्कार माने
डेविड ने चार मामलों में बलात्कार करने का जुल्म कबूल कर लिया है और उम्मीद की जा रही है कि मार्च में अल्बानी कोर्ट उसे सजा सुना देगी. विन ने बताया कि पुलिस को उसके बारे में तब पता चला जब 16 साल की एक लड़की की मां ने उसके बारे में शिकायत की. डेविड ने इस लड़की से दोस्ती कर ली थी. पुलिस उस तक फेसबुक पर बनाए उसके घर के नक्शे की मदद से पहुंची. लड़कियों को घर बुलाने के लिए उसने फेसबुक पर घर पहुंचने का नक्शा बना रखा था.
पुलिस ने बताया कि जिन चार मामलों में डेविड ने बलात्कार का जुर्म कबूला है उनमें लड़कियों की उम्र 15 से 16 साल के बीच है. पुलिस अभी उसके खिलाफ जांच कर रही है और मुमकिन है कि उसे कुछ और मामलों में दोषी पाया जाए.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार