फ्रांस में भारतीय समेत सात संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
१२ मई २०११छह लोगों को तो सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन इस ऑपरेशन का मकसद एक भारतीय नागरिक को पकड़ना था जो हाल ही में अल्जीरिया से फ्रांस पहुंचा है. एक अधिकारी के मुताबिक उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.
गृह मंत्री क्लोद गुआं ने सोमवार को बताया कि फ्रांस के पास ऐसे कोई सबूत नहीं हैं जिनसे किसी खास हमले की तैयारी का पता चलता हो लेकिन जिहादी खतरे की वजह से सुरक्षा बल पूरी तरह चौकस हैं.
पाक से जुड़े तार
अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए भारतीय के पाकिस्तान से संपर्क हैं. उसे और बाकी सभी संदिग्धों को फ्रांसीसी पुलिस की खुफिया सेवा डीसीआरआई की जांच के आधार पर गिरफ्तार किया गया. खुफिया सेवा इस्लामिक नेटवर्क की तफ्तीश कर रही है क्योंकि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह नेटवर्क फ्रांस में से आतंकवादी भर्ती करके उन्हें अफगानिस्तान और पाकिस्तान भेज रहा है.
चार दिन की पूछताछ
सभी गिरफ्तार संदिग्धों को पैरिस में डीसीआरआई के मुख्यालय में रखा गया है. बिना अदालत ले जाए उन्हें चार दिन तक पूछताछ के लिए हिरासत में रखा जा सकता है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि इन संदिग्धों की गिरफ्तारी इंटरनेट के जरिए हो रहे संवाद को डिकोड करने से संभव हुई. पुलिस को संदेह है कि इनमें से कुछ लोग हाल ही में लड़ाई के मैदान से फ्रांस लौटे हैं.
पैरिस में अमेरिकी अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर के साथ एक साझा प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान गुआं ने बताया, "ओसामा बिन लादेन की मौत के अगले दिन ही मैंने निगरानी बढ़ाने के आदेश दे दिए थे." फ्रांस में इस वक्त सार्वजनिक स्थानों पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी गश्त लगाते देखे जा सकते हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एस गौड़