फ्लाइट के दौरान विमान में सुराख
४ अप्रैल २०११साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान 118 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ 11,000 मीटर की ऊंचाई पर था. तभी एक जोरदार धमाका हुआ और यात्री केबिन के ऊपर सुराख हो गया. फीनिक्स से सार्कमेंटो जा रही फ्लाइट के भीतर एयर प्रेशर खत्म हो गया. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पायलट ने विमान को पांच मिनट के भीतर 11,000 मीटर की ऊंचाई से उतारकर 8,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचा दिया.
इस घटना के बाद रविवार शाम साउथवेस्ट एयरलाइंस ने अपनी 300 फ्लाइट्स रद्द कर दी. 79 विमानों की जांच कराने पर सहमति जताई. शुरुआती जांच में पता चला है कि विमान के फ्यूलसेल में लगी धातु कमजोर पड़ चुकी थी. अभी यह साफ नहीं हुआ है कि एयरलाइन कंपनी 15 साल पुराने विमान की देखरेख सही ढंग से कर रही थी या नहीं.
दुनिया भर के बड़े हवाई हादसों की जांच करने वाली अमेरिकी संस्था नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड के सदस्य रॉबर्ट सुमवाल्ट ने कहा, ''हमें ऐसे सबूत मिले हैं कि सुराख वाली जगह पर पहले से दरार थी.'' कंपनी का कहना है विमान की जांच की गई थी.
यह पहला मौका नहीं है जब बेहद ऊंचाई पर विमान में सुराख हुआ है. इतना जरूर है कि साउथवेस्ट एयरलाइंस के यात्री भाग्यशाली रहे. 1989 में हवाई के ऊपर यूनाटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में सुराख हुआ और पलक झपकते ही कुछ यात्री एयर प्रेशर की वजह से विमान से बाहर उड़ गए. नौ लोगों की मौत हुई और 38 घायल हो गए.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए जमाल