1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"बट निलंबित तो रैना कैसे खेल सकते हैं"

३१ अक्टूबर २०१०

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने कहा है कि इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल को अपने सदस्यों के साथ एक जैसा व्यवहार करना चाहिए. उन्हें लगता है कि संस्था पाकिस्तान के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

https://p.dw.com/p/PuzG
आईसीसी से नाराज कादिरतस्वीर: AP

आईसीसी ने रविवार को पाकिस्तान के दो क्रिकेट खिलाड़ियों की निलंबन के खिलाफ की गई अपील को खारिज कर दिया. सलमान बट और मोहम्मद आमिर को आईसीसी ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के चलते अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. इस फैसले आईसीसी के आचार संहिता आयोग ने सही ठहराया है.

Cricketspieler Suresh Raina
सुरेश रैना पर सवालतस्वीर: AP

आयोग के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता अब्दुल कादिर ने कहा, "यह सब एक मजाक है. आईसीसी तो निलंबन वापस लेना ही नहीं चाहती थी."

कादिर ने कहा कि आईसीसी दोहरा रवैया अपना रही है. उन्होंने इस मामले में भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना का नाम लिया जिन पर हाल ही में एक सट्टेबाज की सहयोगी महिला के साथ देखे जाने के आरोप लगे थे. कादिर ने कहा, "श्रीलंका बोर्ड ने तो अपनी रिपोर्ट भी दी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. रैना का मामला आईसीसी तक भी पहुंचा लेकिन वह तो लगातार खेल रहे हैं."

कादिर ने कहा कि जब रैना के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हमारे खिलाड़ियों के खिलाफ तो अभी कुछ भी साबित नहीं हुआ है. उन्होंने पूछा कि अगर बट नहीं खेल सकते तो रैना कैसे खेल रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें