1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बट ने दोस्ती में धोखा दियाः आमिर

२० मार्च २०१२

मैच फिक्सिंग में जेल की सजा पा चुके पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने दावा किया है कि सलमान बट ने उन्हें दोस्ती में धोखा देकर उनसे गलत काम करा लिया. इसकी वजह से उनका करियर तबाह हो गया और जेल जाना पड़ा.

https://p.dw.com/p/14OF2
Pakistan Sport Cricket Mohammad Amirतस्वीर: AP

बेहतरीन तेज गेंदबाज आमिर ने एक बार फिर अपने देशवासियों से माफी मांगी, "मैं उनसे माफ करने की अपील करता हूं. मैंने सब खराब कर दिया." लॉर्ड्स में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए जा चुके आमिर ने तीन महीने ब्रिटेन की जेल में बिताए हैं. वह पिछले महीने ही रिहा हुए हैं. उन्हें छह महीने की सजा मिली थी, जिसका आधा उन्होंने काट लिया.

इसी जुर्म में उनके साथी और पूर्व कप्तान सलमान बट को ढाई साल और दूसरे गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को एक साल की सजा मिली है. उन पर खेलों में बेईमानी करने और गलत तरीके से पैसे लेने के आरोप साबित हो चुके हैं. आईसीसी ने भी तीनों खिलाड़ियों पर पाबंदी लगा दी है. आमिर पर सबसे कम पांच साल की पाबंदी लगी है. जेल से रिहा होने के बाद पहली बार इंटरव्यू में आमिर ने कहा, "मैं सलमान से बहुत गुस्सा हूं. वह मेरे साथ बड़े भाई जैसा बर्ताव करता था. उसे मुझे इन सब चीजों में फंसाने की जगह मेरी मदद करनी चाहिए थी."

बट परिवार का इनकार

हालांकि बट के परिवार वालों ने इस बात से इनकार किया है. सलमान बट के पिता जुल्फिकार बट का दावा है कि आमिर अपने करियर को दोबारा शुरू करने के लिए उनके बेटे को फंसा रहा है, "आमिर ने आईसीसी के ट्रिब्यूनल में जो बात कही है, वह दर्ज भी है कि उसने सलमान के कहने पर नो बॉल नहीं फेंकी. उसके बाद ब्रिटेन की अदालत में भी उसने वही बात कही. तो वह तब सच बोल रहा था या अब. मुझे पक्का यकीन है कि वह अब गलत कह रहा है."

आमिर को तीन साल पहले क्रिकेट की बेमिसाल खोज समझा जा रहा था और यहां तक कहा जा रहा था कि अपनी उम्र के हिसाब से वह वसीम अकरम से भी बेहतर है. उसने सिर्फ 14 टेस्ट में 51 विकेट लिए और 2010 में आईसीसी का उभरता हुआ क्रिकेटर भी घोषित किया गया.

चुपके चुपके

लेकिन दो साल पहले ब्रिटेन के एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन पर एक सट्टेबाज मजहर मजीद के साथ स्पॉट फिक्सिंग का सौदा किया और इसकी फिल्म तैयार कर ली. मैच में वैसा वैसा हुआ, जैसा जैसा स्टिंग ऑपरेशन में तय किया गया था. ब्रिटेन में इसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ और तीनों क्रिकेटरों के अलावा मजीद को जेल जाना पड़ा.

ब्रिटेन के पूर्व कप्तान माइकल अथर्टन को दिए इंटरव्यू में आमिर ने पूरे वाकये को याद किया. ब्रिटिश चैनल स्काई न्यूज को उर्दू में दिए इंटरव्यू में उसने बताया कि किस तरह टेस्ट मैच से एक रात पहले वह इस पूरे जाल में फंस गया. आमिर का दावा है कि उसने टेस्ट से पहले एक कारोबारी अली से फोन पर बात की थी और एसएमएस किया था. इस बारे में सलमान बट को पता था. इसके बाद, कार पार्क में "मजीद ने मुझसे कहा कि भाई, तू तो फंस गया. तेरा करियर दांव पर लग गया है. मैंने पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि मेरे फोन का रिकॉर्ड और एसएमएस आईसीसी तक पहुंच गया है."

"मैं पागल था"

आमिर का कहना है कि इसके बाद मजीद ने कहा कि वह ऐसे शख्स को जानता है, जो उसे बचा सकता है लेकिन उसके लिए उसे तय वक्त पर दो नो बॉल फेंकने होंगे. खब्बू गेंदबाज का कहना है कि वह इसी मौके पर फंस गया, "वह एक तरफ कह रहा था कि मेरी रिपोर्ट आईसीस तक पहुंच गई है, दूसरी तरफ कह रहा था कि मैं गलत काम करते हुए दो नो बॉल फेंकूं. मैं इतने सदमे में था कि मुझे कुछ समझ नहीं आया. मुझे पता था कि यह क्रिकेट के साथ धोखा है."

वह आज अपनी गलती मान रहा है, "मैं पागल था. मुझे यह बात किसी को बता देनी चाहिए थी. लेकिन शुक्र है अल्लाह का कि मैंने यह काम पैसों के लिए नहीं किया. सलमान और मजीद ने मुझसे कहा कि मैं अली को भेजे एसएमएस से फंस सकता हूं क्योंकि उसमें कुछ ऐसी बात है."

आमिर को उम्मीद है कि वह फिर से ग्राउंड पर लौट सकता है. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से लेकर कई दूसरे लोगों ने आमिर को एक मौका और देने की बात कही है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें