बदल गए हैं चिदंबरम: दिग्विजय सिंह
२५ जून २०११भारतीय न्यूज चैनल एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता ने कहा, "मैंने पहले ही उनसे (चिदंबरम) माफी मांग ली है. मैं समझता हूं कि वह अब काफी बदल गए हैं." गृह मंत्री के चरित्र में हुए बदलाव का यह सर्टिफिकेट दिग्विजय सिंह ने साल भर बाद जारी किया है.
पिछले साल दिग्विजय सिंह ने नक्सलियों के खिलाफ गृह मंत्रालय की नीतियों को आलोचना की. उन्होंने सीधा निशाना चिदंबरम पर साधा और कहा, "मैं उनके बौद्धिक अक्खड़पन का कई बार शिकार हुआ हूं." लेकिन अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कहते हैं, "नक्सलियों के मुद्दे पर कांग्रेस का घोषणा पत्र वही कहता है जो मैंने कहा."
दिग्विजय सिंह अकसर अपने बयानों को लेकर आलोचनाओं में रहते हैं. आलोचक कभी उन पर पार्टी आलाकमान की चापलूसी करने का आरोप लगाते हैं तो कभी दिग्विजय को मीडिया का ध्यान खींचने के लिए अजीबोगरीब बात करने वाला नेता मानते हैं. नक्सली समस्या, मुंबई हमले, बाबा रामदेव और अन्ना हजारे जैसे कई मुद्दों पर दिग्विजय की राय आम तौर कम ही लोगों को पचती है.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: महेश झा