बदसलूकी पर विराट कोहली को फटकार
६ दिसम्बर २०११बाद में बल्लेबाजी करते हुए जब भारत के दो विकेट आठ रन पर गिर गए, तो दूसरे वनडे के हीरो विराट कोहली से उम्मीद थी. लेकिन 43 रन के कुल योग पर कोहली भी आउट हो गए. उन्हें वेस्ट इंडीज के लिए पहला मैच खेल रहे सुनील नारायण ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया.
लेकिन सुधीर असनानी के इस फैसले पर कोहली अड़ गए. हालांकि उन्होंने कहा तो कुछ नहीं लेकिन काफी देर तक क्रीज पर ही बने रहे. उनके हाव भाव से साफ लग रहा था कि वह क्रीज नहीं छोड़ना चाहते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के नियमों के तहत इस बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता कि कोई बल्लेबाज अंपायर के फैसले के बाद इस तरह खड़ा रहे. कोहली ने बाद में खुद भी इस बात को मान लिया कि उनसे गलती हुई है. इसके बाद आईसीसी ने उन्हें फटकार लगाई.
मैच रेफरी ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून ने इसके बाद एक बयान जारी कर कहा, "अंपायर के फैसलों को स्वीकार करना क्रिकेट खेलने का ही एक पक्ष है. निश्चित तौर पर विराट कोहली को जब आउट करार दिया गया तो उन्होंने यह भावना नहीं दिखाई."
आईसीसी आचार संहिता के मुताबिक कोहली लेवल 1 का नियम तोड़ने के दोषी पाए गए. जीत के लिए 261 रन का पीछा कर रही भारतीय क्रिकेट टीम के छह विकेट 105 रन के योग पर गिर गए. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और आर अश्विन ने मैच में रोमांच पैदा कर दिया. हालांकि आखिरकार यह मैच वेस्ट इंडीज के खाते में गया, जिसने 16 रन से जीत हासिल करने में कामयाबी पाई.
सिर्फ 23 साल के विराट कोहली ने खुद को भारत के शानदार युवा बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर दिया है. हाल के दिनों में उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी की है. 72 वनडे मैचों में उनके नाम आठ शतक और 17 अर्धशतक है. उन्होंने अंडर 19 में भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर भी देश को वर्ल्ड कप जिताया था. हाल के मैचों में उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसे देख कर लगता था कि मानो बाद में बैटिंग करके टीम को जिताने में वह एक्सपर्ट हो गए हैं. विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने 117 रन की पारी खेली थी, जिसे देख कर कमेंटेटर भी कह रहे थे कि कोहली ऐसी बल्लेबाजी कर रहे हैं मानो उन्हें 200 से ज्यादा मैच खेलने का अनुभव हो.
लेकिन इसके बाद से वह कई बार अपने बड़बोलेपन और जिद्दी स्वभाव की वजह से चर्चा में रहे. एक बार कोहली ने इस बात को माना था कि उन्हें अपने स्वभाव में बदलाव की जरूरत है. वर्ल्ड कप की टीम में चुने जाने के बाद से हालांकि कोहली के बर्ताव में वाकई बदलाव नजर आया और उन्होंने इस दौरान अपने खेल पर ज्यादा ध्यान दिया. अब ताजा मामला सामने आने के बाद उन्हें एक बार फिर अपने खेल के साथ अपने व्यवहार पर ध्यान देने की जरूरत पड़ सकती है.
रिपोर्टः रॉयटर्स, एएफपी, एपी/ए जमाल
संपादनः महेश झा