बर्फ और सर्दी में जमा यूरोप
१ दिसम्बर २०१०इंग्लैंड की राजधानी लंदन के गैटविक एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है, जबकि स्कॉटलैंड के एडिनबरा एयरपोर्ट से भी विमान सेवाएं रोक दी गई हैं. पूरे ब्रिटेन पर सफेद रंग के बर्फ की चादर ढंक गई है और सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं.
जर्मनी के कुछ हिस्सों में पारा माइनस 18 डिग्री तक पहुंच गया है और कई सालों बाद वक्त से पहले इतनी सर्दी पड़ी है. देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट फ्रैंकफर्ट पर हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. रनवे पर बर्फ जमने से कई बार विमानों को रोकना पड़ा.
लंदन और यूरोप के दूसरे हिस्सों के बीच चलने वाली यूरोस्टार रेल भी सर्दी से प्रभावित हुई है और लगभग आधा घंटे देरी से चल रही है. जेनेवा में भी मुख्य एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर फंसे 300 से ज्यादा लोगों के लिए रात में ठहरने की व्यवस्था की गई.
ब्रिटेन में पिछले साल 30 सालों की सबसे जबरदस्त सर्दी पड़ी थी. इस बार 1993 के बाद पहली बार वक्त से पहले बर्फबारी हुई है. मौसम विज्ञानियों की राय है कि आने वाले दिनों में भी मौसम सर्द बना रहेगा और बर्फबारी होती रहेगी.
पोलैंड के कुछ क्षेत्रों में तापमान गिर कर माइनस 20 डिग्री तक पहुंच गया और यहां कम से कम आठ बेघर लोगों की सर्दी से मौत हो गई. रूस की राजधानी मॉस्को में भी पारा माइनस 24 डिग्री तक आ गया और अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की है कि अगर वे किसी बेघर को देखते हैं तो फौरन इसकी सूचना अधिकारियों को दें.
ब्रिटेन के सैकड़ों स्कूलों को बंद कर दिया गया है और दक्षिणी हिस्से में एक हाइवे पर बर्फ जमी होने के कारण 400 ट्रकों का लंबा काफिला लग गया. रेल की लाइनें भी बाधित हुई हैं और लंदन के हजारों लोगों को घर पर ही वक्त बिताना पड़ रहा है.
जर्मनी की राजधानी बर्लिन में रात का तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंच गया है और सड़कों पर कई सेंटीमीटर बर्फ जम गई है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः प्रिया एसेलबॉर्न