बर्फ के बीच ऐसी नजर आ रही है दुनिया
सर्दी के दिनों में बर्फ की चादर उत्तरी गोलार्ध के अधिकतर देशों को अपने आगोश में ले लेती है. कहीं बर्फबारी तो कहीं शीत लहर. लेकिन ये देश इस ठंड का भी पूरे जोश से स्वागत करते हैं. एक नजर इन तस्वीरों पर.
ऐसा नजर आ रहा है कश्मीर
कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाकों का एक नजारा
यूक्रेन के पश्चिमी शहर कीव में बच्चों के साथ बर्फ का मजा लेते स्थानीय लोग
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में बर्फ के बीच नजर आते गुब्बारे
कजाकिस्तान में भी बर्फ पूरे शबाब पर है.
न्यूयॉर्क के सब्जी बाजार में इन गाजरों पर चढ़ी बर्फ.
फ्रांस के शहर लियों में बर्फ की इस चादर पर बिछे पैरों के निशान.
रूस की राजधानी मॉस्को में गिरती बर्फ.
कनाडा में जमी हुई ये सेंट लॉरेंस नदी
फ्रांस के पश्चिमी हिस्से में तेज हवाओं की चेतावनी है.
10 तस्वीरें
1 | 1010 तस्वीरें