बहन मिलेगी जेल में बंद सरबजीत से
१५ जून २०११पाकिस्तान की एक अदालत ने जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की बहन को उससे मिलने की इजाजत दे दी है. सरबजीत से उसकी बहन दलबीर कौर गुरुवार को कोट लखपत जेल में मिलेंगी. सरबजीत को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुए धमाकों में कथित भूमिका के लिए मौत की सजा सुनाई जा चुकी है. सरबजीत के वकील उवैस शेख ने लाहौर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आग्रह किया था कि दलबीर कौर को जेल में उसके भाई से मिलने की इजाजत दी जाए.
मुख्य न्यायाधीश इजाज चौधरी ने बुधवार को याचिका की सुनवाई की और दलबीर को गुरुवार को सुबह 11 बजे जेल में मिलने की इजाजत दी. सरबजीत से मिलने और पाक सरकार से उसकी रिहाई का आग्रह करने के लिए कौर 6 जून को लाहौर पहुंची थीं. पिछली बार 2008 में कौर और परिवार के अन्य सदस्य सरबजीत से मिलने पाकिस्तान गए थे.
सरबजीत को 1990 में हुए 4 बम धमाकों के कथित दोष में फांसी की सजा दी गई है. इन धमाकों में 14 लोगों की मौत हो गई थी. परिवार का कहना है कि सरबजीत निर्दोष है और बम विस्फोट से उसका कोई वास्ता नहीं है. सरबजीत को 2008 में फांसी दी जानी थी लेकिन पाक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की दखल के बाद उसकी फांसी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई.
रिपोर्ट: पीटीआई/आमिर अंसारी
संपादन: ओ सिंह