बांग्लादेश के पूर्व मंत्री युद्ध अपराधों में गिरफ्तार
२८ मार्च २०११एक विशेष ट्राइब्यूनल ने मंत्री के खिलाफ वॉरंट जारी किया था. 80 साल के अब्दुल आलिम राष्ट्रपति जिया उर रहमान की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. उन्हें जयपुरहाट में उनके घर से गिरफ्तार किया गया. इससे पहले रविवार को दिन में तीन सदस्यों के एक अंतरराष्ट्रीय अपराध ट्राइब्यूनल ने आलिम की गिरफ्तारी का वॉरंट जारी किया और उन्हें 24 घंटे के भीतर हाजिर होने को कहा.
जयपुरहाट में पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे एक पत्रकार ने बताया, "लगता है कि आलिम अपने घर पर इस वॉरंट का इंतजार ही कर रहे थे. एक मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस अफसर ने उन्हें वॉरंट पढ़कर सुनाया."
जिले के एसपी मोजाम्मेल हक ने कहा, "हम उन्हें सोमवार को सुबह 10 बजे ट्राइब्यूनल के सामने पेश करेंगे."
पहले से निगरानी में
आलिम पिछले साल 29 मार्च से ही पुलिस की निगरानी में हैं. ऐसा करने के निर्देश उच्च स्तर के अधिकारियों ने दिए थे. उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एक वकील ने ट्राइब्यूनल में अर्जी दी थी. 23 मार्च को दायर की गई इस अर्जी में कहा गया कि आलिम ने पाकिस्तानी फौज के साथ मिलकर 10 हजार से ज्यादा मासूमों के कत्ल की साजिश रची.
बांग्लादेश ने पिछले साल तीन सदस्यों का यह ट्राइब्यूनल नियुक्त किया. इसकी अध्यक्षता हाई कोर्ट के जज कर रहे हैं. इस ट्राइब्यूनल के आदेश पर अब तक छह हाई प्रोफाइल लोगों को जेल भेजा जा चुका है. इन सभी पर युद्ध अपराधों के आरोप लगाए गए हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः उभ