बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को धो डाला
१७ अक्टूबर २०१०वनडे सीरीज में 4-0 से आगे चल रहे बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. मीरपुर के मैदान में घरेलू टीम क्लीन स्वीप के इरादे से ही उतरी. हालांकि टीम की शुरुआत खराब रही और अंत तक विकेट पतन का सिलसिला चलता रहा. बांग्लादेश का पहला विकेट 15 रन पर गिरा और 44.2 ओवर में पूरी टीम ढेर हो गई. कप्तान शाकिब अल हसन के 36 इमरुल कयास के 34 रनों की बदौलत जैसे तैसे स्कोर 174 हुआ. मिल्स और कीवी कप्तान डेनियल विटोरी ने तीन तीन विकेट गिराए.
बेहद कम स्कोर बनने के बाद माना जा रहा था कि न्यूजीलैंड आसानी से जीत जाएगा. लेकिन सीरीज में वही हुआ जो पिछले चार मैचों से होता आ रहा था. बांग्लादेश जितना खराब प्रदर्शन करता, न्यूजीलैंड उससे भी बदतर खेल दिखाता. ब्रैंडम मैकुलम, राइडर और रॉस टेलर जैसे सितारे बुझे कोयले साबित हुए.
तेज गेंदबाज रुबेल होसेन ने चार विकेट गिराकर कर मेहमानों का शीर्ष क्रम नेस्तानाबूद कर दिया. सातवें ओवर तक सिर्फ 20 रन पर आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी. इनमें मैकुलम, टेलर और राइडर के विकेट शामिल हैं. मैच में वापसी की कोशिश हरफनमौला कप्तान विटोरी और ग्रांट इलिओट ने की. दोनों ने छठे विकेट के लिए 86 रन जोड़े. लेकिन 43 रन पर खेल रहे विटोरी का विकेट गिरते ही लडखड़ाई पारी आईसीयू में पहुंच गई. टीम न रन बना पाई, न विकेट बचा पाई. सबसे ज्यादा 59 रन बनाने वाले एलिओट के पैवेलियन लौटते ही कीवी टीम के संघर्ष ने दम तोड़ दिया. 50वें ओवर में विटोरी ब्रिग्रेड 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने वनडे सीरीज जीती है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी ताकवर टीमें भी न्यूजीलैंड को अकसर खतरनाक मानती हैं, लेकिन बांग्लादेश ने उल्टा ही साबित कर दिया. बांग्लादेश के कप्तान को शाकिल अल हसन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
इस करारी हार ने कीवी टीम का मनोबल तोड़कर रख दिया है. मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कप्तान विटोरी ने कहा, ''बांग्लादेश ने शानदार खेल दिखाया. अब हमें भारत दौरे पर जाना है. मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी तब तक इस सदमे से उबर पाएंगे.'' न्यूजीलैंड को 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक भारत में पांच वनडे खेलने हैं.
बांग्लादेश के इस धमाकेदार प्रदर्शन से टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों पर मानसिक दबाव तो बन ही गया है. न्यूजीलैंड को किरकिरी से बचने के लिए हर हाल में भारत के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करना होगा. वहीं भारतीय टीम से यह उम्मीद की जाएगी कि जब बांग्लादेश ने इन्हें 5-0 से धो दिया, तो धोनी के धुरंधर भी ऐसा ही करें.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार