1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश में पुलिस झड़पों में 50 घायल

६ जुलाई २०११

बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शनकारियों और पुलिस के साथ झड़पों में 50 लोग घायल हुए. बांग्लादेश की विपक्षी जमात ए इस्लामी पार्टी ने दो दिन का हड़ताल बुलाई है. वे अंतरिम सरकार के शासन के दौरान चुनाव करने का विरोध कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/11qU1

पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की नेशनल पार्टी बीएनपी और जमात इ इस्लामी पार्टी से लगभग 12 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. घायल लोगों में वरिष्ठ बीएनपी नेता जैनल अब्दुल फारुख भी शामिल हैं. पुलिस अधिकारी काजी वाजिद अली का कहना है कि उन्होंने सुरक्षा बलों पर हमला किया जब पुलिसकर्मी राजधानी ढाका में एक मोर्चे को रोकने की कोशिश कर रहे थे.

गृह मंत्री सहारा खातून ने फारुख की हालत पर दुख जताया लेकिन कहा कि नेताओं को भी पुलिस के साथ कायदे से पेश आना चाहिए.

बीएनपी के अंतरिम सचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम ने कहा कि फारुख पर हमला उन्हें मार डालने के इरादे से किया गया था और यह दर्शाता है कि सरकार अपने दुश्मनों के प्रति बदला लेने को भी तैयार हो सकता है. ढाका के अलावा बांग्लादेश के तटीय शहर चटगांव में भी झड़पे हुई हैं. राजधानी में 10 गाड़ियों को जला दिए जाने की खबर है.

30 जून को बांग्लादेश की संसद ने संविधान में बदलाव को पारित करते हुए तय किया कि 1996 में लाए गए अंतरिम सरकार को खत्म कर दिया जाएगा क्योंकि इससे चुनाव के दौरान हिंसा और धांधली के आसार बढ़ जाते हैं. बांग्लादेश के सर्वोच्च न्यायालय ने भी अंतरिम सरकार को असंवैधानिक बताया है. विपक्षी पार्टी बीएनपी अपनी नेता खालिदा जिया के बेटे तारिक जिया के खिलाफ आरोपों को लेकर भी गुस्से में है. सरकार का आरोप है कि वर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना के मोर्चे पर तारिक जिया ने 2004 में हमला किया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः आभा एम