1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाजीगर महिलाएं ओलंपिक से बाहर

१ अगस्त २०१२

बैडमिंटन में जान बूझ कर मैच हारने वाली महिला खिलाड़ीं ओलंपिक से बाहर. अयोग्य करार दिए जाने वालों में चीन की वर्ल्ड चैंपियन जोड़ी, दो इंडोनेशियाई और चार दक्षिण कोरियाई महिला खिलाड़ी.

https://p.dw.com/p/15hha
तस्वीर: Reuters

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मुताबिक बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने आठों महिलाओं को अयोग्य करार दिया. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष और बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के पूर्व प्रमुख क्रैग रीडी ने फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, "खेल प्रतिद्वंद्विता वाले होते हैं. अगर आप इससे प्रतिद्वंद्विता ही हटा दें तो पूरी चीज एक बेवकूफी रह जाती है. आप टूर्नामेंट का अपमान करने वाले खिलाड़ियों के लिए नरम फैसले की अनुमति नहीं दे सकते."

चीन, दक्षिण कोरिया और इंडोनेशियाई की इन महिला खिलाड़ियों पर जान बूझ कर ग्रुप मैच हारने के आरोप हैं. अगले दौर में आसान प्रतिद्वंद्वी पाने के लालच में इन्होंने जान बूझ कर मैच गंवाए. मैच के दौरान ये खिलाड़ी बार बार शटल को नेट में उलझा रहे थे.

सख्त फैसले का तमाचा सबसे ज्यादा जोर से चीन के मुंह पर लगा. चीन की वांग सियोली और यू यांग की वर्ल्ड चैंपियन जोड़ी अब लंदन ओलंपिक से बाहर हो गई है. स्वर्ण पदक जीतने की उनकी ख्वाहिश बेमानी की कालिख में गायब हो गई. मैच के दौरान वांग सियोली और यू यांग कभी शटल को नेट तक धकेल रही थीं तो कभी कोर्ट के बाहर शॉट मार रही थीं. इतना ही नहीं अंक गंवाने पर चीनी जोड़ी खुशी भी मना रही थी.

दक्षिण कोरिया की जुंग क्युंग युन और किम हा-ना, हा जुंग युन और किम मिन जुंग ने भी ऐसा ही किया. अगले दौर में अपने ही देश की दूसरी जोड़ी से बचने के लिए कोरियाई खिलाड़ियों ने चीनी शॉर्ट कट अपनाया और अब दंड भी चीन जैसा ही पाया है. इंडोनेशिया की ग्रेसिया पोली और मैलियाना जौहरी के लिए जान बूझ कर जी का जंजाल साबित हुआ.

इंडोनेशियाई ओलंपिक समिति ने फैसले का विरोध किया है. इंडोनेशिया की ओलंपिक टीम के प्रमुख एरिक थोहिर ने आरोप लगाते हुए कहा, "चीन ऐसा पहले भी कई बार कर चुका है लेकिन उन पर कभी बीडब्ल्यूएफ ने प्रतिबंध नहीं लगाया. कल भी पहले मैच में चीन ने ऐसा किया, तभी भी बीडब्ल्यूएफ ने कुछ नहीं किया. अगर बीडब्ल्यूएफ पहले ही गेम में कार्रवाई करते हुए कहता कि तुम निष्काषित हो तो ये बाकियों के लिए चेतावनी होती." इंडोनेशियाई अधिकारी ने सजा को बहुत ज्यादा सख्त और गैरजरूरी करार दिया है. इंडोनेशिया फैसले के खिलाफ अपील करने की तैयारी कर रहा है.

वहीं इस फैसले का असर कई अन्य देशों पर पड़ा है. 'बिल्ली के भाग से छींका टूटा' यह कहावत हकीकत बनी है और हो सकता है कि मुकाबले हार चुकी टीमों को मौका मिल जाए.

ओएसजे/एजेए (रॉयटर्स, डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें