बायर लेवरकूजेन ने ग्लाडबाख को हराया
२४ जनवरी २०११लेवरकूजेन ने लीग में काफी नीचे चल रहे बोरुशिया म्योनचेनग्लाडबाख को 3-1 से हराया. लेवरकूजेन के लिए गोल माइकल काडलेक औऱ गोंजालो कास्त्रो ने किए जबकि ग्लाडबाख के लिए एकमात्र गोल करने का सेहरा मार्टिन स्ट्रेन्जल के सिर बंधा. लेवरकूजेन के लिए पहला गोल फ्री किक पर आया जिसे काडलेक ने शानदार तरीके से मैच के 37वें मिनट में अंजाम दिया. गेंद घूमती हुई ग्लाडबाख के गोलकीपर क्रिस्टोफर हाइमरओथ को छकाते हुए जाल में उलझ गई.
हाफ टाइम से कुछ ही देर पहले गोंजालो कास्त्रो ने पास से हेडर मारते हुए लेवरकूजेन की बढ़त को दोगुना कर दिया. दूसरे हाफ में जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान मिषाएल बालाक लेवरकूजेन के लिए खेलने उतरे.
पिछले साल सितंबर में चोटिल होने के बाद यह उनका पहला लीग मैच रहा. 65वें मिनट में स्ट्रेंजल ने ग्लाडबाख के लिए गोल दाग कर बढ़त को कम कर दिया. ग्लाडबाख मैच में वापसी की उम्मीदें बनाए हुए था और उसने हमले करना जारी रखा.
ग्लाडबाख की किस्मत ने साथ नहीं दिया और दो बार उसके खिलाड़ियों के शॉट गोलपोस्ट के बार से टकरा गए. वहीं लेवरकूजेन के लिए स्थिति आसान रही और कास्त्रो ने 73वें मिनट में गोल कर टीम के लिए तीन अंक बटोर लिए. इस जीत के बाद लेवरकूजेन फिर लीग में दूसरे स्थान पर आ गया है. उसके 36 अंक हैं और हनोवर 34 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. बोरुशिया डोर्टमुंड 47 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर बना है.
रविवार को खेले गए एक अन्य मैच में होफेनहाइम और सेंट पाउली का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा. शनिवार को बायर्न म्यूनिख ने काइजरलाउटर्न को 5-1 से हराया. डोर्टमुंड और श्टुटगार्ट का मैच 1-1 से बराबर रहा. माइंत्ज को वोल्फर्सबर्ग ने 1-0 से शिकस्त दी तो फ्राइबुर्ग और न्यूरेमबर्ग के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ रहा.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए कुमार