बायर्न म्यूनिख की हनोवर के हाथों हार
२४ अक्टूबर २०११अंक तालिका में चौथे नंबर के हनोवर से हारने के बाद बायर्न म्यूनिख के कप्तान फिलिप लाम ने तर्क कुछ यूं दिया, "अगर आप 90 मिनट का खेल देखें तो मैं कहूंगा कि हमारे पास गोल करने के बहुत अच्छे मौके थे. हालांकि हम करीब 60 मिनट तक 10 ही खिलाड़ी थे. लेकिन हम गोलपोस्ट से टकराते रहे इसलिए हम अपने पाले में आया गेम हार गए."
बोरुसिया डॉर्टमुंड तीन दिन पहले ही चैंपियंस लीग में बायर्न म्यूनिख से हारा है. उन्होंने कोलोन को 5-0 से हराया. रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी मार्सेल श्मेल्जर कहते हैं, "मुझे लगता है कि विजेता बनने के लिए हमारे सीजन की शुरुआत हुई ही नहीं है. इस बार सबसे फेवरेट बायर्न म्यूनिख ही है. लेकिन हम वही शानदार खेल दिखाना चाहते थे जो हमने अपने सबसे अच्छे सीजन में खेला. और हमने दिखा दिया कि हम फिर से फुटबॉल खेल रहे हैं."
उधर जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा के अन्य मैच में शाल्के ने बायर लेवरकूजन को 1-0 से हराया. यह शाल्के की पांच मैचों में चौथी जीत है. टीम के कप्तान बेनेडिक्ट होएवेडेस ने जीत के मूड में कहा, "हमने बहुत अच्छा खेल दिखाया. आखिरकार 1-0 की जीत, जो एकदम टाइट थी लेकिन निश्चित ही सबसे अच्छी जीत में एक और इसका जश्न तो होना ही चाहिए."
अंक तालिका में 2-2 के ड्रॉ के बाद पांचवें नंबर पर एफसी श्टुटगार्ट पहुंच गया है. मैच में एक पेनल्टी किक पर भारी विवाद हुआ लेकिन उसका फायदा श्टुटगार्ट को हुआ. दूसरे नंबर से सातवें पर बोरुसिया म्योन्शनग्लाडबाख आ गिरा. हॉफेनहाइम से वह एक गोल से हार गया और यह उसकी तीसरी हार है. हॉफेनहाइम को बचाने वाले थे वेदाद इब्सेविच.
हैम्बर्ग और वोल्फ्सबुर्ग का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. हालांकि फिर भी हैम्बर्ग को एक अंक मिल ही गया. फिर भी वह अभी अंकतालिका में 17 वें नंबर पर है. एफसी काइसर्सलाउटर्न बहुत मशक्कत के साथ फ्राइबुर्ग से 1-0 से जीत गया. हर्था बर्लिन और माइन्ज का मैच 0-0 के स्कोर पर ही खत्म हुआ. शुक्रवार को हुए मैच में एफसी ऑग्सबुर्ग और वेर्डेर ब्रेमन का मैच 1-1 पर ड्रॉ हुआ.
रिपोर्टः डॉयचे वेले, आभा एम
संपादनः ए जमाल