बारी बारी सोते हैं रूसी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति
१७ दिसम्बर २०१०रूसी प्रधानमंत्री पुतिन का कहना है कि वह तभी सोते हैं जब उनके नजदीकी सहयोगी और राष्ट्रपति मेद्वेदेव जाग रहे हों. उन्होंने कहा कि वह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि नौ टाइम जोन में बंटे उनके विशाल देश पर हर वक्त सही तरह से शासन होता रहे.
पुतिन ने सरकारी टेलीविजन पर एक कार्यक्रम में यह बात कही. वह सवाल जवाब के सालाना कार्यक्रम में लोगों के सवालों से जवाब दे रहे थे. उनसे एक सवाल पूछा गया, "जब आप और रूसी राष्ट्रपति सो रहे होते हैं तब देश पर शासन कौन करता है?"
सवाल पढ़ने के बाद पुतिन मुस्कुराए और बोले, "हम बारी बारी से सोते हैं." पुतिन के इस जवाब पर वहां मौजूद लोगों ने ठहाका लगाया और जमकर तालियां बजाईं.
दिमित्री मेद्वेदेव 2008 में पुतिन की जगह ही राष्ट्रपति पद पर बैठे. पुतिन तब दो बार राष्ट्रपति रह चुके थे और रूस में नियम है कि कोई भी व्यक्ति लगातार दो बार से ज्यादा राष्ट्रपति नहीं रह सकता. मेद्वेदेव और पुतिन के संबंध बहुत अच्छे माने जाते हैं और अक्सर कहा जाता है कि अब भी सत्ता की असली बागडोर पुतिन के हाथों में ही है.
ऐसी खबरें आती रहती हैं कि पुतिन 2012 में दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ना चाहते हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार