1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बार्सिलोना की दहाड़

१३ मार्च २०१३

चैंपियंस लीग में मंगलवार का खेल बार्सिलोना की ऐतिहासिक जीत के नाम रहा. लियोनेल मेसी के धमाकेदार खेल की बदौलत बार्सिलोना ने एसी मिलान को चार गोलों से नहला दिया. जर्मन क्लब शाल्के चैंपियंस लीग से बाहर हुआ.

https://p.dw.com/p/17vxo
तस्वीर: picture-alliance/dpa

चैंपियंस लीग के इतिहास में यह पहला मौका है जब पहले मैच में 2-0 से पिछड़ने के बावजूद किसी क्लब ने जोरदार वापसी कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. तीन हफ्ते पहले मिलान में खेले गए मैच में बार्सिलोना को 0-2 की हार झेलनी पड़ी थी. मंगलवार रात बार्सिलोना अपने ही मैदान पर था, उस पर लीग से बाहर होने का संकट मंडरा रहा था.

ऐन टाइम पर टीम ने फायर किया. मिलान के खिलाफ पहला गोल पांच मिनट के भीतर ही कर दिया. अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने विपक्षी टीम और स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक को हैरान करने वाला गोल दागा. मिलान के गोलकीपर क्रिस्टियान अबिआती को तो हवा भी नहीं लगी.

40वें मिनट में मेसी ने दूसरा धमाका किया. इनिएस्ता से मिले पास को मेसी ने बिजली की तरह गोल में बदल दिया. मिलान के डिफेंडर का पैर जब तक सही जगह आ पाता, तब तक गेंद गोलपोस्ट के पास पहुंच चुकी थी. पहले हाफ में 2-0 से आगे होने के बाद भी बार्सिलोना ने मेहमान टीम पर कोई नरमी नहीं की. हाफ टाइम के बाद खावी ने टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी. मिलान अगर इस मौके पर भी एक गोल करता तो दो मैचों के कुल गोल 3-3 से बराबर हो जाते, लेकिन टीम कुछ मौकों को गंवाती गई. आखिरी लम्हों में अल्बा ने बार्सिलोना के लिए चौथा गोल किया और तय कर दिया कि मिलान के खिलाड़ियों को अब चैंपियंस लीग घर लौट कर टीवी पर देखनी होगी.

मंगलवार को खेले गए एक अन्य मुकाबले में जर्मन क्लब शाल्के को मायूसी का सामना करना पड़ा. अपने ही घर में शाल्के तुर्की के गलातासराय इस्तांबुल से 1-2 से हार गया. दोनों के बीच फर्स्ट लेग का मैच 1-1 से बराबर रहा था. सेकेंड लेग में बढ़िया जीत दर्ज कर गलातासराय ने 12 साल बाद चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. पिछले हफ्ते जर्मन लीग में घरेलू चैंपियन डॉर्टमुंड को हराने का बाद शाल्के का आत्मविश्वास बढ़ा था.

टीम ने पहला गोल कर बढ़त भी बनाई. लेकिन गलातासराय ने फ्री किक को गोल में बदलकर स्कोर बराबर कर दिया. अगला गोल तो और भी प्यार से हुआ. सिर्फ हल्के से पुश से तुर्क टीम ने गोल कर दिया. हॉलैंड के वेस्ली श्नाइडर और आइवरी कोस्ट के डिडिए ड्रोग्बा पर तुर्क क्लब ने जो अथाह पैसा खर्च किया है, मंगलवार के खेल से लगा कि वह वसूल हो रहा है.

बुधवार को जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख को इंग्लैंड के आर्सेनल से भिड़ना है. पहला मैच बायर्न 3-1 से जीत चुका है. बुधवार को अपने ही मैदान पर टीम को इंग्लिश क्लब से निपटने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी. दूसरे मैच पुर्तगाल के पोर्तो को स्पेन के मालगा से भिड़ना है. पहले मैच में पोर्तो की 1-0 से जीत हुई.

ओएसजे/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी