बिग बॉस में नहीं होंगी मारिया सुसाइराज
४ जुलाई २०११कलर्स चैनल के प्रवक्ता ने कहा है, "ऐसी अटकलें लग रही हैं कि मारिया सुसाइराज बिग बॉस 5 में शामिल होंगी. लेकिन हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि न तो हमने मारिया से इस बारे में कोई संपर्क किया है और न ही भविष्य में करने वाले हैं." सुसाइराज कन्नड फिल्मों की अभिनेत्री हैं और इस बात के लिए खूब अटकलें लग रही थीं कि वह बिग बॉस के नए संस्करण में शामिल होंगी. फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने भी उनके साथ काम करने की इच्छा जताई है.
सुसाइराज या उनके वकील शरीफ शेख में से कोई इस पर प्रतिक्रिया जताने के लिए सामने नहीं आया है. शनिवार को सुसाइराज ने दावा किया कि वह निर्दोष हैं और इस मामले में उन्हें दोषी ठहराया जाना उनके जीवन पर एक धब्बा है. सुसाइराज ने कहा, "मैं जानती हूं कि मैं निर्दोष हूं, मेरा भगवान जानता है कि मैं निर्दोष हूं. मेरी उस परिवार के साथ पूरी सहानुभूति है जिन्होंने किसी अपने को खोया है. हालात काफी दुखद हैं." नीरज के परिवार ने मारिया पर जो आरोप लगाए हैं उस पर मारिया ने कहा, "मैं उसके या उसके परिवार के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती."
बीते गुरुवार को पूर्व नौसेना अधिकारी एमिल जीरोम और उनकी प्रेमिका सुसाइराज को मुंबई की अदालत ने नीरज ग्रोवर की हत्या के मामले में 10 और तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई. अभियोजन पक्ष के मुताबिक 7 मई 2008 को जीरोम मुंबई के उपनगर मलाड में मारिया के फ्लैट पर गए. यहीं उनकी नीरज ग्रोवर से लड़ाई हुई. इस दौरान जीरोम ने चाकू घोंप कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद सुसाइराज और जीरोम नीरज के शव के टुकड़े टुकड़े कर के थाणे के पास जंगलों में फेंक आए. अभियोजन ने दोनों अभियुक्तों पर हत्या, अपराधिक साजिश, परस्पर सहमति और सबूत को नष्ट करने के आरोप लगाए हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ईशा भाटिया