1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिजली और तेल का व्यापार बढ़ाएंगे भारत पाक

२९ अप्रैल २०११

पाकिस्तान और भारत ऐसी व्यापार व्यवस्था लागू करने पर राजी हो गए हैं जिसमें भेदभाव के लिए जगह नहीं होगी. दोनों मुल्कों ने बिजली और पेट्रोलियम के क्षेत्र में व्यापार बढ़ाने के लिए फौरी तौर पर कदम उठाने का एलान किया है.

https://p.dw.com/p/11662
Pakistani Rangers open the joint border gate for the last Lahore-Delhi bus to pass through the India-Pakistan jonit border at Wagha, India, Saturday, Dec. 29, 2001. Indian government said that it would recall its ambassdor and terminate rail and bus links between the two nations following attack on Indian Parliament that New Delhi blames on Islamabad.
तस्वीर: AP

बुधवार को भारत और पाकिस्तान के वाणिज्य सचिवों के बीच दो दिन चली बातचीत खत्म हुई. बातचीत के बाद जारी एक साझा बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष विशेषज्ञों के दो दल नियुक्त करेंगे जो बिजली और पेट्रोलियम के क्षेत्रों में व्यापार बढ़ाने की संभावनाएं तलाशेंगे. पाकिस्तानी वाणिज्य सचिव जफर महमूद और भारत के वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने साझा बयान जारी किया.

तेल बिजली पर जोर

बिजली के क्षेत्र में व्यापार पर विचार के लिए विशेषज्ञों के दल की नियुक्ति जून महीने के आखिर तक हो जाएगी. इसकी पहली बैठक अक्तूबर में होगी जिसमें बिजली पहुंचाने के लिए ट्रांसमिशन लाइनें बिछाने, उचित जगहों की पहचान और पैसा जुटाने जैसे मुद्दों पर बात होगी.

Both Indian, foreground, and Pakistani, behind, soldiers take off their respective countries flag in the evening during the "Beating the Retreat" ceremony, a daily ritual, at India and Pakistan Joint Border Check Post Wagha, India Friday, Dec. 28, 2001. Tension mounted along the India-Pakistan border as the Indian army ordered residents in border villages to evacuate and the air force moved more assets to the frontier air bases. Pakistan too, has deployed Medium Range ballistic missile batteries along the Line of Control. On Thursday Indian government ordered reductions in embassy staff and banned Pakistan airline entering Indian air space.

पेट्रोलियम उत्पादों के व्यापार पर विचार के लिए विशेषज्ञों का दल 15 जून से पहले नियुक्त कर दिया जाएगा. इस दल की बैठक में सीमा के आर पार पाइप लाइन बिछाने और तेल व्यापार के लिए रेल और सड़क मार्गों का इस्तेमाल करने जैसे मुद्दों पर विचार किया जाएगा. सितंबर से पहले इस दल की पहली बैठक हो जाएगी.

दो दिन चली बातचीत में पाकिस्तान ने कहा कि वह भेदभाव रहित व्यापार व्यवस्था लागू करने के लिए फौरन कदम उठाएगा. उसने माना कि भारत को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा देने से दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ेगा. दोनों पक्ष सीमा शुल्क को छोड़कर बाकी बाधाएं दूर करने पर भी राजी हुए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा