बिन बोले दिल जीत गया आर्टिस्ट
१६ जनवरी २०१२द डिसेंडेंट फिल्म को दो अवॉर्ड मिले. फिल्म के मुख्य अदाकार जॉर्ज क्लूनी ने ऐसे शख्स की भूमिका निभाई है, जिसकी पत्नी कोमा में है और जो घर चला रहा है. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और जॉर्ज क्लूनी को बेस्ट ड्रामेटिक एक्टर का पुरस्कार मिला. स्टेज पर उन्होंने लेखक और निर्देशक अलेक्जेंडर पेयने को धन्यवाद दिया. समारोह के बाद क्लूनी ने कहा, "वह जानते हैं कि कहानी कैसे कहना है और बहुत मजेदार फिल्म बनाना और उसे अलग सा मोड़ दे देना भी उन्हें बहुत अच्छे से आता है."
गोल्डन ग्लोब में तीन खिताब ले जानी वाली फिल्म द आर्टिस्ट ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो मूक फिल्मों का कलाकार है. उसे ऐसे समय प्रेम हो जाता है जब मूक फिल्मों का दौर खत्म होने को है. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ संगीत, कॉमेडी और सर्वश्रेष्ठ अदाकार (जॉं दुजॉर्दां) का पुरस्कार मिला.
मेरिल स्ट्रीप थी को आयरन लेडी नाम की फिल्म में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अदाकारा का पुरस्कार दिया गया. स्ट्रीप को सामान्य तौर पर मजेदार भाषणों के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार वह अपना चश्मा लाना भूल गईं और इस वजह से उन्हें पढ़ने में दिक्कत हुई.
माई वीक विद मर्लिन में मर्लिन मुनरो की भूमिका के लिए मिशेले विलियम्स को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने कहा, "मैं खुद को पहले मां और फिर अदाकारा के तौर पर देखती हूं. सबसे ज्यादा धन्यवाद मैं अपनी बेटी को देना चाहती हूं. मेरी छोटी सी बच्ची. मैं तुम्हें धन्यवाद देना चाहती हूं कि तुमने मुझे हर दिन किस देकर काम पर भेजा."
82 साल के क्रिस्टोफर प्लमर को बिगिनर्स फिल्म में उनकी भूमिका के लिए सबसे अच्छे सहायक अदाकार का पुरस्कार मिला. उन्होंने इस फिल्म में एक समलैंगिक व्यक्ति की भूमिका निभाई है. वहीं ऑक्टेविया स्पेंसर को द हेल्प नाम की फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अदाकारा का अवॉर्ड दिया गया.
मिडनाइट इन पेरिस फिल्म के लिए वुडी एलेन को बेस्ट स्क्रीनप्ले और स्टीवन स्पिलबर्ग को बेस्ट एनिमेटेड फिल्म द एडवेंचर्स ऑफ टिनटिन के लिए गोल्डन ग्लोब मिला. द सेपरेशन नाम की ईरानी फिल्म को सबसे अच्छी विदेशी फिल्म की श्रेणी में पुरस्कार मिला. निर्देशक असगर फरहादी ने इस मौके पर कहा, "मुझे लगता है कि मेरे देश के लोग सच में शांति से प्यार करने वाले लोग हैं."
ऑस्कर में
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड हॉलीवुड फॉरेन प्रेस असोसिएशन (एचएफपीए) के करीब 90 सदस्य चुनते हैं. यह हॉलीवुड के मुख्य कार्यक्रमों में से एक है. यहां जीतने वाली फिल्में अकसर ऑस्कर में जगह पाती हैं. माना जा रहा है कि गोल्डन ग्लोब में छह श्रेणियों में नामांकन पाने वाली द आर्टिस्ट ऑस्कर में भी फेवरिट रहेगी. द डिसेंडेंट और द हेल्प को भी फेवरिट माना जा रहा है. 24 जनवरी को ऑस्कर के नामांकन घोषित किए जाएंगे. ऑस्कर नामांकन से अलग एचएफपीए के सदस्य फेवरिट टीवी शो के लिए भी वोट करते हैं. इस श्रेणी के लिए होमलैंड नाम के एक सीरियल को सर्वश्रेष्ठ टीवी सीरियल का पुरस्कार दिया गया. ड्रामा टीवी सीरीज बॉस में कॉर्पोरेट मैनेजर की भूमिका के लिए केल्सी ग्रामक को पुरस्कार दिया गया. बेस्ट कॉमेडी टीवी सीरियल का पुरस्कार मॉडर्न फैमिली को मिला. टीवी कॉमेडी की सर्वश्रेष्ठ अदाकारा का पुरस्कार लॉरा डर्न को एनलाइटेंड के लिए और कॉमेडी अदाकार का पुरस्कार एपिसोड सीरियल के मैट लेब्लेंक को दिया गया.
शो में सबकी आंखें होस्ट गर्वेस पर टिकी थीं जिन्होंने पिछले साल गोल्डन ग्लोब में कई लोगों पर चुटकी ली. इस साल भी वह कम तीखे नहीं थे. उन्होंने जॉनी डेप, जूडी फोस्टर, किम कर्दिशियान और एचएफपीए को भी नहीं छोड़ा. हालांकि लोगों ने उनके जोक्स का भरपूर आनंद लिया. जॉर्ज क्लूनी ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छा काम किया. लोगों को बहुत सी बकवास की आशंका थी और उन्होंने वो किया भी लेकिन उन्होंने मुझे बहुत हंसाया."
रिपोर्टः रॉयटर्स/एएफपी/आभा एम
संपादनः ए जमाल