1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिहार में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेगी जेडीयू

१७ जुलाई २०१०

भारतीय जनता पार्टी के साथ रिश्तों में आए तनाव को दरकिनार कर जनता दल (यूनाइटेड) ने बिहार में अगला विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ने की घोषणा की है. सीटों के बंटवारे पर जल्द सहमति बनने की उम्मीद जताई.

https://p.dw.com/p/ONyt
तस्वीर: UNI

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने बीजेपी के साथ रिश्तों में खटास को मीडिया की कयासबाजी करार दिया. "बीजेपी के साथ हमारा गठबंधन पुराना है. इसी गठबंधन के साथ हम बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेंगे और सीटों के बंटवारे का भी फॉर्मूला निकल आएगा." बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के संयोजक शरद यादव गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार में चुनाव प्रचार में उतरने जैसे सवालों से कन्नी काट गए.

Ministerpräsident des indischen Bundesstaaes Gujarat Narendra Modi mit Bihar Nitiksh Kumar
तस्वीर: UNI

केंद्र में यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए शरद यादव ने कहा है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और महंगाई, भ्रष्टाचार और तेल की बढ़ती कीमतों पर काबू नहीं कर सकी है. शरद यादव ने स्पष्ट किया कि संसद सत्र में विपक्ष पुरजोर तरीके से महंगाई का मुद्दा उठाएगा.

यह स्पष्ट अब भी नहीं है कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी मिल कर बिहार विधानसभा चुनाव में अपने गठबंधन के प्रचार में उतरेंगे. बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों में तनातनी तब पैदा हो गई जब नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के साथ एक विज्ञापन में दिखाए जाने पर आपत्ति जताई. उन्होंने पटना में बीजेपी नेताओं के साथ रात्रिभोज तक रद्द कर दिया. नीतीश ने गुजरात से मिली बाढ़ सहायता राशि भी लौटा दी.

इससे नाराज बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार के साथ बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया. चुनाव से ठीक पहले तेज होती राजनीति को शांत करने के प्रयास भी तेज हुए और कुछ ही दिन पहले अरुण जेटली सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने जेडीयू नेताओं से मुलाकात की और अब शरद यादव ने मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम