1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीसीसीआई ने गावस्कर का पैसा मारा: मोदी

२७ जून २०११

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और ललित मोदी के बीच छिड़े झगड़े का नुकसान सबसे ज्यादा सुनील गावस्कर को हो रहा है. गावस्कर आईपीएल के संचालन परिषद के सदस्य हैं लेकिन उन्हें अभी तक एक पैसा नहीं दिया गया है.

https://p.dw.com/p/11jv7
तस्वीर: AP

क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ियों में शुमार सुनील गावस्कर को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. सन्नी 2008 से 2010 तक आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य रहे. सदस्य के तौर पर उन्हें हर साल चार करोड़ रुपये देने का वादा किया गया था लेकिन मौजूदा प्रशासन ने अब तक उन्हें कोई रकम नहीं चुकाई है.

अब बीसीसीआई का कहना है कि गावस्कर को इतना ज्यादा पैसा देने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी का फैसला था. बोर्ड अब मोदी के इस फैसले को गलत बता रहा है. यही वजह है कि मोदी और बीसीसीआई की लड़ाई की भेंट गावस्कर का पैसा चढ़ रहा है.

यह मामला ललित मोदी ही सामने लेकर आए हैं. मोदी ने बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर की आलोचना करते हुए कहा है कि वह सुनील गावस्कर से किए गए वादे का सम्मान नहीं कर रहे हैं. एक टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू मे ललित मोदी ने कहा, "गावस्कार को भुगतान करने का वादा किया गया था, इस पर सहमति के लिए अनुबंध का मसौदा भी था. यह बीसीसीआई प्रमुख की डेस्क पर कई बरसों से पड़ा हुआ है."

गावस्कर से जब इस बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, "ललित सिर्फ तथ्यों को दोहरा रहे हैं. पहले आईपीएल के दौरान मुझे बताया गया कि कागजी काम और औपचारिकताएं जल्द ही पूरी हो जाएंगी." लेकिन कागजी काम और औपचारिकताएं आज तक पूरी नहीं हुई हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें