बुंडेसलीगा में जलवायु परिवर्तन
१९ सितम्बर २०१०पिछले 33 सालों में बायर्न की शुरुआत कभी इतनी खराब नहीं रही. शनिवार को उसे कोलोन के साथ मैच में भी बराबरी के एक अंक से संतोष करना पड़ा. और अक्तूबर फेस्ट से पहले यह हालत?
क्या बात है माइन्त्ज़ की! ब्रेमेन को 2-0 से हराकर वह अपने क्लब के इतिहास में पहली बार तालिका को ऊपर से देख रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं, इस बीच वह ब्रेमेन के अलावा श्टुटगार्ट और वोल्फ्सबुर्ग जैसी बड़ी टीमों को हरा चुका है. लेकिन बायर्न म्युनिख के स्पोर्ट्स डायरेक्टर क्रिस्टियान नेरलिंगर को शक है कि लंबे समय तक यह सिलसिला जारी रहेगा.
इन सब कयासों से दूर रुस्तम के खिलाफ सोहराब की बगावत का दौर जारी है. रविवार को हैम्बर्ग के दो क्लबों के दंगल में यह देखा गया. बुंडेसलीगा के सबसे सफल क्लबों में से एक हाम्बुर्गर एसवी का मुकाबला अदने से क्लब सेंट पाउली के साथ था. हारते-हारते बचा बड़ा भाई. अंत में नतीजा रहा 1-1. और दोनों को अंक भी मिले 1-1.
आगे आगे देखिए, होता है क्या.
रिपोर्ट: उज्ज्वल भट्टाचार्य
संपादन: वी कुमार