बुंडेसलीगा में हॉफेनहाइम चौथे नंबर पर
१८ अक्टूबर २०१०काइजर्सलाउटर्न में चल रहे खेल में ग्रीस के थियोफानिस गोकास ने दो गोल दागकर फ्रैंकफर्ट के 3-0 में अहम योगदान दिया. मोएंशनग्लाडबाख की तरफ से खेल रहे नौ खिलाड़ियों को हॉफेनहाइम से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. हालांकि खेल शुरू होने के बाद 12वें मिनट पर राउल बोबादिया ने एक गोल बना दिया और हाउटाइम तक टीम हॉफेनहाइम को काबू में रखने में कामयाब रही. लेकिन खेल दोबारा शुरू होने के केवल 31 सैकंड बाद पेनील म्लापा ने बा को एक शानदार पास देकर दोनों टीम के गोल बराबर कर दिए.
मोएंशनग्लाडबाख की टीम में अंत में केवल नौ खिलाड़ी बचे जब सेबास्टियन श्लाखटेन को बा पर फाउल के लिए वापस पैविलियन भेज दिया गया. हॉफेनहाइम के ही सेजाद सालीबोविच ने फिर पेनल्टी में टीम को एक और गोल दिला दी. फिर खुआन आरांगो के फाउल के बाद टीम में केवल नौ खिलाड़ी बच गए.
मोएंशनग्लाडबाख की कोशिश से स्कोर को 3-2 तक लाया जा सका. जीत के बाद हॉफेनहाइम के पास 14 अंक हैं और बुंडेस्लीगा तालिका में वह चौथे स्थान पर है.
इससे पहले फ्रैंकफर्ट के लिए गेकास ने दो गोल दागे और आलैंक्सांडर मायर ने एक गोल का यागदान देकर टीम का स्कोर 3-0 किया. जीत के बाद फ्रैंकफर्ट 12 अंकों के साथ 12वें स्थान पर है. रविवार को ही माइंत्स की टीम एसवी हैम्बर्ग से हार गई. अगर टीम जीत जाती तो बुंडेसलीगा के इतिहास में ऐसी पहली टीम होती जिसने लीग की शुरूआत से सबसे ज़्यादा मैच जीते हों.
रिपोर्टःएजेंसियां/एमजी
संपादनः एन रंजन