बुक मिसाइल से हुई विमान दुर्घटना
१३ अक्टूबर २०१५जांच रिपोर्ट पर जानकारी देते हुए डच सेफ्टी बोर्ड के प्रमुख जिब्बे यूस्ट्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को बताया, "उड़ान एमएच17 विमान के बाहर कॉकपिट के बायीं ओर एक वारहेड के फटने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह वारहेड उस प्रकार के मिसाइल के साथ फिट बैठता है जो धरती से हवा में मार करने वाले बुक मिसाइल सिस्टम में लगता है." बुक मिसाइल सिस्टम सोवियत काल में बनाया गया था और इस समय वह रूस के अलावा यूक्रेन की सेना के पास है. हालांकि जिब्बे यूस्ट्रा ने इस पर जोर दिया कि जांचकर्ताओं ने मिसाइल के लॉन्च साइट का सही सही पता नहीं लगाया है, रिपोर्टरों को दिखाए गए नक्शों में साफ दिख रहा था कि डोनेस्क के निकट वह इलाका रूस समर्थक अलगाववादियों के कब्जे में था.
यूस्ट्रा ने यूक्रेनी अधिकारियों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने यात्री विमान को सेना और अलगाववादियों के बीच लड़ाई के बावजूद उस इलाके से होकर उड़ने दिया. उन्होंने कहा, "हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि एहतियात के तौर पर पर्याप्त कारण हैं कि यूक्रेनी अधिकारी देश के पूर्वी हिस्से के ऊपर हवाई क्षेत्र को बंद कर दें."
इससे पहले यूस्ट्रा ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को जांच के बारे में जानकारी दी. रॉबी ओएलर्से ने बताया कि उसके बाद कमरे में पूरी उदासी छा गई. बाद में जब वे कमरे से निकले तो सबके चेहरे पर सदमा दिख रहा था. रॉबी ओएलर्स ने कहा, "उन्होंने हमें वे टुकड़े दिखाए जो विमान के अंदर थे. कमरा शांत था और आप पिन गिरने तक की आवाज सुन सकते थे."
रूस ने कहा अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि रिपोर्ट कोई सबूत नहीं देता कि विमान को अलगाववादियों के इलाके से मार गिराया गया. उप विदेश मंत्री सेर्गेई रियाबकोव ने डच जांच को पक्षपातपूर्ण बताया. जांच रिपोर्ट को मिसाइल निर्माता कंपनी अलमाज अंती ने फौरन नकार दिया. रूसी कंपनी ने खुद अपना टेस्ट किया है जो डच जांच से उल्टा है. कंपनी के निदेशक यान नोवीकोव ने कहा, "रॉकेट के प्रकार और लॉन्च की जगह के बारे में हमारे टेस्ट के नतीजे डच कमीशन की जांच से एकदम विपरीत हैं." इस रिपोर्ट पर पश्चिमी देशों की प्रतिक्रिया के बाद मॉस्को और पश्चिमी देशों के बीच रिश्ते और बिगड़ने की आशंका है.
यूक्रेनी प्रधानमंत्री आर्सेनी यात्सेन्युक ने दुर्घटना के लिए रूस की सुरक्षा एजेंसी को जिम्मेदार बताया है और हमले को नियोजित कार्रवाई बताया. व्हाइट हाउस ने रिपोर्ट को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए महत्वपू्र्ण मील का पत्थर बताया. अमेरिकी एजेंसी एनएसए के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि अमेरिका जिम्मेदार लोगों को सजा दिलवाने के प्रयासों का समर्थन करता है. मलेशिया ने कहा है कि वह ट्रिगर दबाने वाले अपराधियों के खिलाफ मुकदमा चाहता है. जांच टीम ने कहा है कि उन्होंने दुर्घटना के मामले में कुछ लोगों की शिनाख्त की है.
एमजे/आरआर (एएफपी)