1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुक मिसाइल से हुई विमान दुर्घटना

१३ अक्टूबर २०१५

मलेशिया एयरलाइंस के यात्री विमान की दुर्घटना के जांचकर्ताओं का मानना है कि विमान युद्धग्रस्त यूक्रेन में मिसाइल हमले में दुर्घटना का शिकार हुआ. हमले में विमान में सवार सभी 298 लोग मारे गए थे.

https://p.dw.com/p/1GnJe
Niederlande Präsentation Abschlussbericht Abschuss MH17
तस्वीर: Getty Images/AFP/E. Dunand

जांच रिपोर्ट पर जानकारी देते हुए डच सेफ्टी बोर्ड के प्रमुख जिब्बे यूस्ट्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को बताया, "उड़ान एमएच17 विमान के बाहर कॉकपिट के बायीं ओर एक वारहेड के फटने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह वारहेड उस प्रकार के मिसाइल के साथ फिट बैठता है जो धरती से हवा में मार करने वाले बुक मिसाइल सिस्टम में लगता है." बुक मिसाइल सिस्टम सोवियत काल में बनाया गया था और इस समय वह रूस के अलावा यूक्रेन की सेना के पास है. हालांकि जिब्बे यूस्ट्रा ने इस पर जोर दिया कि जांचकर्ताओं ने मिसाइल के लॉन्च साइट का सही सही पता नहीं लगाया है, रिपोर्टरों को दिखाए गए नक्शों में साफ दिख रहा था कि डोनेस्क के निकट वह इलाका रूस समर्थक अलगाववादियों के कब्जे में था.

Niederlande Rekonstruktion MH17
दुर्घटनाग्रस्त विमान का रिकंस्ट्रक्शनतस्वीर: Reuters/M. Kooren

यूस्ट्रा ने यूक्रेनी अधिकारियों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने यात्री विमान को सेना और अलगाववादियों के बीच लड़ाई के बावजूद उस इलाके से होकर उड़ने दिया. उन्होंने कहा, "हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि एहतियात के तौर पर पर्याप्त कारण हैं कि यूक्रेनी अधिकारी देश के पूर्वी हिस्से के ऊपर हवाई क्षेत्र को बंद कर दें."

इससे पहले यूस्ट्रा ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को जांच के बारे में जानकारी दी. रॉबी ओएलर्से ने बताया कि उसके बाद कमरे में पूरी उदासी छा गई. बाद में जब वे कमरे से निकले तो सबके चेहरे पर सदमा दिख रहा था. रॉबी ओएलर्स ने कहा, "उन्होंने हमें वे टुकड़े दिखाए जो विमान के अंदर थे. कमरा शांत था और आप पिन गिरने तक की आवाज सुन सकते थे."

Karte Route des Fluges MH17 bis zum Absturz Englisch
उड़ान एमएच17 का रास्ता

रूस ने कहा अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि रिपोर्ट कोई सबूत नहीं देता कि विमान को अलगाववादियों के इलाके से मार गिराया गया. उप विदेश मंत्री सेर्गेई रियाबकोव ने डच जांच को पक्षपातपूर्ण बताया. जांच रिपोर्ट को मिसाइल निर्माता कंपनी अलमाज अंती ने फौरन नकार दिया. रूसी कंपनी ने खुद अपना टेस्ट किया है जो डच जांच से उल्टा है. कंपनी के निदेशक यान नोवीकोव ने कहा, "रॉकेट के प्रकार और लॉन्च की जगह के बारे में हमारे टेस्ट के नतीजे डच कमीशन की जांच से एकदम विपरीत हैं." इस रिपोर्ट पर पश्चिमी देशों की प्रतिक्रिया के बाद मॉस्को और पश्चिमी देशों के बीच रिश्ते और बिगड़ने की आशंका है.

Russland Pressekonferenz Untersuchung Absturz Flug MH17
रूसी मिसाइल निर्माता के टेस्ट की जानकारीतस्वीर: Reuters/M. Zmeyev

यूक्रेनी प्रधानमंत्री आर्सेनी यात्सेन्युक ने दुर्घटना के लिए रूस की सुरक्षा एजेंसी को जिम्मेदार बताया है और हमले को नियोजित कार्रवाई बताया. व्हाइट हाउस ने रिपोर्ट को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए महत्वपू्र्ण मील का पत्थर बताया. अमेरिकी एजेंसी एनएसए के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि अमेरिका जिम्मेदार लोगों को सजा दिलवाने के प्रयासों का समर्थन करता है. मलेशिया ने कहा है कि वह ट्रिगर दबाने वाले अपराधियों के खिलाफ मुकदमा चाहता है. जांच टीम ने कहा है कि उन्होंने दुर्घटना के मामले में कुछ लोगों की शिनाख्त की है.

एमजे/आरआर (एएफपी)