1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुजुर्गों के लिए हाई टेक प्रोडक्ट

७ सितम्बर २०१२

हाई टेक गैजेट और स्मार्टफोन ने जिंदगी बहुत आसान कर दी है लेकिन बुजुर्गों के लिए इनसे पार पाना आसान नहीं होता. बर्लिन इलेक्ट्रॉनिक मेले में उन्हें ध्यान में रख कर प्रोडक्ट पेश किए गए हैं.

https://p.dw.com/p/162es
तस्वीर: DW

जर्मन राजधानी में हर साल लगने वाले दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक मेले में 1400 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. पिछले साल यहां लगभग साढ़े 12 लाख लोग पहुंचे थे और 46 करोड़ यूरो का कारोबार हुआ था.

इस बार मेले में वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी कुछ है. बड़े बड़े बटनों वाला मोबाइल फोन, रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर और सुनने के आधुनिक यंत्र. ये सब कुछ 60 की उम्र पार कर गए लोगों को ही ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. यहां वाटरप्रूफ मोबाइल की भी काफी चर्चा है. ऑस्ट्रियन कंपनी यूफोरिया की प्रमुख कार्यकारी अधिकारी एवेलीन पपटर फेलनर कहती हैं, "ये उत्पाद इस्तेमाल में बेहद आसान और सुंदर हैं."

मेले के प्रोजेक्ट लीडर डिर्क कोसलोवस्की कहते हैं, "हर दिन दो घंटे का समय बुजुर्ग लोगों के टूर के लिए रखा गया है क्योंकि इस बीच मांग काफी बढ़ी है."

ifa 2012 BG Impressionen (Bild 9) Toshiba Ultrabook 21:9-Format
तस्वीर: DW

मेले में जापानी कंपनी तोशीबा ने नया स्मार्ट फोन रिलीज किया, जिसकी कीमत अभी तक नहीं बताई गई है.

एप्पल के शौकीनों को मेले से निराशा हो सकती है. उसका स्टॉल मेले में नहीं है. इसका फायदा सैमसंग और दूसरी कंपनियों को मिल रहा है. मेले में ही सैमसंग ने पहला ऐसा मोबाइल लांच किया, जिसमें विंडो फोन 8 को ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह इस्तेमाल किया गया है.

जानकार मानते हैं कि सैमसंग की इस पहल के पीछे एप्पल से मुकदमे में मिली हार से पार पाने की कोशिश है. पिछले हफ्ते ही सैन फ्रांसिस्को की अदालत ने एप्पल और सैमसंग के बीच कॉपीराइट मुकदमे में फैसला सुनाया है, जिसके तहत सैमसंग को एक अरब डॉलर जुर्माना देना है.

ifa 2012 BG Impressionen (Bild 8) Samsung Smartphone Camera
तस्वीर: DW

एप्पल को पीटने के लिए फिनलैंड की नोकिया ने भी माइक्रोसॉफ्ट से समझौता किया है. नोकिया ने दो दिन बाद मीडिया को न्यूयॉर्क बुलाया है लेकिन यह नहीं बताया है कि वह क्या करने वाली है.

स्मार्ट फोन के अलावा तरह तरह के टैबलेट कंप्यूटर भी लोगों को लुभा रहे हैं. एशियाई निर्माताओं ने गुरुवार को ही अपने उत्पाद लांच कर दिए जबकि अमेरिका की दिग्गज कंपनी एचपी ने बर्लिन में ही अपने टैबलेट कंप्यूटर का नया अवतार पेश किया.

वीडी/एजेए (एएफपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी