1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुधवार को ओबामा की अफगान रणनीति की घोषणा

२१ जून २०११

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बुधवार को अफगानिस्तान में अपने देश के सैनिकों की कटौती के आकार की घोषणा करेंगे. इसके साथ दस साल से चल रहे युद्ध की समाप्ति का चरण शुरू हो जाएगा.

https://p.dw.com/p/11frf
तस्वीर: dapd

ओबामा प्रशासन के दो अधिकारियों ने कहा है कि राष्ट्रपति अगले महीने से शुरू होने वाली वापसी पर अपने विचार विमर्श के नतीजे की जानकारी देंगे. यह फैसला न सिर्फ अमेरिका की युद्ध रणनीति के लिए बल्कि 2012 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले ओबामा के राजनीतिक भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण फैसला होगा.

Flash-Galerie USA Deutschland Obama Merkel Auszeichnung Medal of Freedom
तस्वीर: dapd

राष्ट्रपति ओबामा को अफगानिस्तान से वहां तैनात सैनिकों की वापसी की गति और आकार का फैसला लेना है. दिसंबर 2009 में उन्होंने अमेरिकी सैनिकों की संख्या में 30 हजार के इजाफे का फैसला लिया था जिसके बाद अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या बढ़कर 1 लाख हो गई. वे बचे हुए सैनिकों की वापसी की रुपरेखा भी पेश कर सकते हैं जिसका अंत 2014 में अफगान सैनिकों द्वारा सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने के साथ होगा.

Anschlag auf einen deutschen Kommandeur in Afghanistan NO FLASH
तस्वीर: dapd

प्रेक्षक यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि राष्ट्रपति देशवासियों को यह बताएंगे कि अतिरिक्त सैनिकों को अफगानिस्तान भेजने से वहां तालिबान के खिलाफ संघर्ष धीमी लेकिन महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. व्हाइट हाउस अधिकारियों का कहना है कि ओबामा के राष्ट्रपति बनने और युद्ध के लिए नए संसाधन मुहैया कराने के बाद अल कायदा के खिलाफ अहम प्रगति हुई है.

सोमवार को ओबामा के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा था कि राष्ट्रपति अब भी अपने विचार विमर्श को अंतिम रूप दे रहे हैं और उन्होंने अब तक अंतिम फैसला नहीं लिया है. 2009 में उन्होंने नई अफगान रणनीति पेश की थी जिसका लक्ष्य अल कायदा को पराजित करना, तालिबान की गति को तोड़ना और अफगान सरकार को सुरक्षा जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार करना था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें