बैंगलोर में न्यूजीलैंड का जलवाः 315 रन
७ दिसम्बर २०१०आखिरी के पांच ओवर में 63 रन और आखिरी छह गेंद पर 22 रन. न्यूजीलैंड ने मौजूदा वनडे सीरीज में पहली बार अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत की ओर से सात गेंदबाजों को काम पर लगाया गया लेकिन कुल मिला कर सिर्फ सात विकेट ही हासिल हो पाए. न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 315 रन बनाए.
मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की और सिर्फ आठ ओवर में 60 रन बना लिए. लेकिन इसके बाद तेजी से रन जुटाने के चक्कर में गुप्तिल आउट हो गए. फिर हाऊ और मैकुलम भी आउट होकर पैवेलियन लौट गए.
इसके बाद टेलर और स्टाइरिस ने पारी को संभाला और दोनों ने चौथे विकेट की पार्टनरशिप में 79 रन जोड़ दिए. इसके बाद फ्रैंकलिन का नंबर आया और वह आते ही छा गए. उन्होंने किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और ताबड़तोड़ रन जुटाने लगे.
दूसरी तरफ से वक्त वक्त पर विकेट गिरते भी रहे लेकिन इससे फ्रैंकलिन को कोई फर्क नहीं पड़ा. वह कितना आराम से खेले, अंदाजा इस बात से लग सकता है कि 69 गेंदों में उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के जड़े. आखिरी ओवर में उन्होंने 21 रन जोड़े और आखिरी गेंद पर जब वह स्ट्राइक ले रहे थे, तो उन्हें शतक बनाने के लिए तीन रनों की जरूरत थी. हालांकि आशीष नेहरा ने सूझ बूझ के साथ गेंद फेंकी और वह सिर्फ एक रन ही ले पाए. इस तरह वह 98 रन पर नाबाद रहे.
पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने शुरू के तीन मैच जीत कर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है. इस मुकाबले में भारत के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह को आराम दिया गया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः महेश झा