1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉलीवुड में काम करने को बेताब टॉम क्रूज

६ दिसम्बर २०११

भारतीय युवा पीढ़ी के एक हिस्से को भले ही हिंदी फिल्में देखने में शर्म महसूस होती हो लेकिन हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टॉम क्रूज हिंदी फिल्में देखना पसंद करते हैं. क्रूज बॉलीवुड फिल्म में काम करने को बेताब हैं.

https://p.dw.com/p/13NLH
तस्वीर: AP

हॉलीवुड में एक्शन, मर्दाना अंदाज और स्मार्टनेस के आयाम बन चुके 49 साल के टॉम क्रूज भारतीय फिल्मों के दीवाने हैं. मुंबई में क्रूज ने कहा, "मुझे हिंदी फिल्में देखना पसंद है. हर साल बहुत ज्यादा हिंदी फिल्में आती हैं लेकिन मैं उनमें से कुछ ही देख पाता हूं."

मिशन इंपॉसिबल सीरीज की तीन फिल्मों के जरिए दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस को हिला देने वाले क्रूज हिंदी फिल्म में काम भी करना चाहते हैं, "अगर मुझे बॉलीवुड फिल्म का प्रस्ताव मिला तो मैं कभी ना नहीं कहूंगा. मैं उसमें काम करना पसंद करूंगा." क्रूज ने यह नहीं बताया कि वह कितना मेहताना लेंगे. वैसे कहा जाता है कि क्रूज एक फिल्म के लिए 6 करोड़ डॉलर लेते हैं.

मिशन इंपॉसिबल-4 सबसे पहले भारत में रिलीज हुई है. हॉलीवुड की इस फिल्म का प्रीमियर मुंबई में हुआ. क्रूज इसी सिलसिले में भारत आए. लगे हाथ वह ताजमहल भी हो आए. भारत के बारे में वह कहते हैं, "भारत में मैं सम्मानित और गौरवान्वित महसूस करता हूं. मुझे यहां आना पसंद है. यहां माहौल और लोग अच्छे हैं. यहां अपने प्रशंसकों के प्यार देखकर मुझे खुशी होती है. भारत एक शानदार जगह है जहां मैं फिर आना चाहूंगा."

दरअसल इन दिनों हॉलीवुड में भारत में तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है. भारत में अंग्रेजी फिल्मों का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी एक बड़ी वजह भारतीयों का फिल्मों के प्रति प्रेम भी है.

रिपोर्टः पीटीआई/ओ सिंह

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी