बॉलीवुड सफलता का मंत्र सीक्वेल
३१ मई २०११आने वाले महीनों में बॉलीवुड में सीक्वेल्स की भरमार होने वाली है. इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या बॉलीवुड में नए आइडिया नहीं आ रहे हैं? एक दर्जन से ज्यादा फिल्मों के सीक्वेल बनने की योजना पाइपलाइन में है. इनमें भेजा फ्राई 2, दबंग 2, धूम 3 और गोलमाल का एक और सीक्वेल बनने वाला है. शाहरुख खान भी इस सिलसिले में काम कर रहे हैं. वह अपनी हिट फिल्म डॉन का सीक्वेल बना रहे हैं. फिल्म में शाहरुख ने स्टंट्स खुद ही किए हैं. फिलहाल फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन जारी है. बॉलीवुड के स्टूडियो भी उस तरह की फिल्मों की तलाश में हैं जिससे मुनाफा कमाया जा सके. हालांकि भेजा फ्राई 2 के निर्देशक सागर बल्लारी सीक्वेल बनाने को आसान रास्ता नहीं मानते. उनके मुताबिक सफलता की कोई गारंटी नहीं है.
सीक्वेल का है जमाना
वह कहते हैं, " 2007 में फिल्म बनने के तुरंत बाद हमने सीक्वेल बनाने की हड़बड़ी नहीं की. हमने अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार पार्ट 2 बनाने के लिए किया. हर फिल्म अपने आप में अलग होती है. चाहे वह सीक्वेल हो या नही हो. काम करने के लिए फिल्म तो अच्छी होनी चाहिए." विनय पाठक की फिल्म भेजा फ्राई 1998 में बनी फ्रेंच कॉमेडी 'ले दिनेर दे कों' से प्रेरित है. जिसे हॉलीवुड में 'डिनर फॉर श्मक्स' नाम से बनाया गया. हॉलीवुड में इस तरह का प्रयोग होता आया है. कुछ फिल्में जैंसे 'गॉडफादर' के सीक्वेल्स मूल की तुलना में अच्छे माने गए. बॉलीवुड भी फिल्म निर्माण के तकनीक और मार्केटिंग हॉलीवुड की तरह कर रहा है.
हिट फॉर्मूला है सीक्वेल
'मुन्नाभाई' पार्ट 2 भी लोगों को खूब भाई. गोलमाल सीरीज की सारी फिल्में, जो कि 2006, 2008 और 2010 में आईं, वे सभी लोकप्रिय हुईं. गोलमाल के निर्देशक रोहित शेट्टी के हवाले से एक भारतीय अखबार लिखता है, " अगर मैंने एक ब्रैंड बनाया है, तो मुझे इस पर पैसा कमाने पर क्यों शर्मिंदा होना चाहिए? आप जो बोते हैं, वही तो काटते हैं".
धूम ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब लोकप्रियता बटोरी. निर्माता अरबाज खान कहते हैं दबंग 2 की फिलहाल स्क्रिप्ट लिखी जा रही है और उन्हें आशा है कि वह लोगों के उम्मीद के मुताबिक होगी. दबंग एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी की कहानी है जिसमें लीड रोल में सलमान खान हैं. इस फिल्म ने कई अवॉर्ड जीते हैं. 58वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सलमान खान की इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फिल्म चुना गया है. अरबाज खान फिल्म का सीक्वेल बनाने को उचित ठहराते हैं. उनके मुताबिक "यह सबसे बड़ी सामूहिक मनोरंजक फिल्म थी. जिसने बॉक्स ऑफिस में भी अच्छा किया. तो अगली कड़ी भी पहली फिल्म के मुकाबले ही काम करेगी."
रिपोर्टः एएफपी/आमिर अंसारी
संपादनः एमजी