ब्राउन जीपी अब मर्सिडीज़ के पास
१६ नवम्बर २००९फ़ॉर्मूला वन चैंपियन ब्राउन जीपी कंपनी पर अब मर्सिडीज़ का मालिकाना हक़ होगा. डायमलर के चेयरमैन डीटर त्सेचे ने कहा कि रॉस ब्राउन की टीम में प्रमुखता बनी रहेगी जबकि कार कंपनी मैकलारेन जैसे पुराने सहयोगियों को कम से कम 2015 तक इंजिन सप्लाई करना जारी रखेगी. मर्सिडीज़ की मालिक डायमलर ही है. .
मैकलारेन में मर्सिडीज़ के चालीस फ़ीसदी शेयर थे लेकिन मैकलारेन ने कहा है कि वो 2011 तक ये शेयर वापस ख़रीद लेगी.
ब्रिटेन के ड्राइवर जेनसन बटन के साथ ब्राउन जीपी ने इस सीज़न में खिताब जीता था. मर्सिडीज़ ने ये साफ़ नहीं किया कि ब्राउन में इस बार कौन सवार होगा, हालांकि जर्मनी के निको रोज़बर्ग के नाम की चर्चा ज़ोरों पर है.
जेनसन बटन का कॉंट्रेक्ट पूरा हो गया है. मैकलारेन से उनकी बात चल रही है.
ताज़ा डील के बाद मर्सिडीज़ की ब्राउन में प्रमुख हिस्सेदारी हो जाएगी. साथ में अबू धाबी की निवेश कंपनी अबार भी होगी जिसका डायमलर में नौ फ़ीसदी स्टेक है.
ब्राउन जीपी ने इस मौके पर जारी बयान में कहा कि पिछले 12 महीनों में उसका सफ़र अभूतपूर्व रहा है. बयान में कहा गया कि अपने अस्तित्व के लिए लड़ने से लेकर मर्सिडीज़ बेंज़ से मज़बूत रिश्ते, निर्माता और ड्राइविंग के विश्व खिताब जीतना और अब अबार और डायमलर की हमारी टीम को ख़रीदने की पेशकश, इन सब चीज़ों से हमारा भविष्य सुरक्षित ही होगा. .
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस जोशी
संपादन: महेश झा