ब्रिटेन की शाही शादी में बराक ओबामा को न्यौता नहीं
२१ फ़रवरी २०११प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की शादी 29 अप्रैल को होनी है, जिसके लिए अन्य तैयारियों के साथ निमंत्रण पत्र भेजने का काम जारी है.
ब्रिटेन के अखबारों के अनुसार फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 की बोली में विलियम के साथ रहे बैकहम और उनकी पूर्व पत्नी विक्टोरिया उन खास 1,900 लोगों की सूची में शामिल हैं, जिन्हें शाही शादी के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. इनके अलावा विलियम की पूर्व गर्लफ्रेंड जेका क्रेग और ओलिविया हंट भी उन खुशनसीबों में हैं, जिन्हें शादी का बुलावा भेजा जा रहा है. केट मिडिलटन के बॉयफ्रेंड रह चुके रूपर्ट फिंच भी शाही शादी में बतौर मेहमान शामिल होंगे.
अखबारों ने यह भी कहा है कि कभी प्रिंसेस डायना के करीब रहे पॉप स्टार एल्टन जॉन भी इस समारोह में शामिल होंगे, हालांकि पिछले माह उन्होंने रॉयटर्स बात करते हुए कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि शाही शादी के लिए उनके लिए निमंत्रण आएगा.
शादी के विदेशी मेहमानों की सूची में बहरीन के शाह भी हैं, लेकिन ब्रिटिश मीडिया ने शाह को आमंत्रित करने वाले फैसले की आलोचना की है. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सरकोजी इस शादी में नहीं होंगे, क्योंकि यह शादी राजकीय समारोह नही है.
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक प्रिंस एंड्रयू की पूर्व पत्नी सारा फरग्यूसन को भी इस शादी में आमंत्रित नहीं किया गया है. हालांकि प्रिंस विलियम के कार्यालय ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि किन लोगों को शादी के लिए दावत दी गई है, लेकिन अखबारों के अनुसार महारानी एलिजाबेथ और विलियम के पिता प्रिंस चार्ल्स ने मेहमानों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है.
शाही परिवार के एक सूत्र ने सन टेबलॉइड से कहा कि क्वीन एलिजाबेथ और प्रिंस चार्ल्स यह तय कर चुके हैं कि किसे शादी में बुलाना है और किसे नहीं.
शाही परिवार के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि एक हजार लोग दोस्त और परिवार वाले होंगे, 50 मेहमान ब्रिटेन के शाही घराने से होंगे, जबकि 40 मेहमान विदेशी होंगे. इसके अलावा 200 मेहमान ब्रिटेन सरकार, संसद सदस्य और राजनयिक सेवाओं से होंगे. 80 लोग उन संस्थानों से होंगे, जिन्हें विलियम दान देते हैं, जबकि 30 सैन्य सेवाओं से होंगे. 60 मेहमान कॉमनवेल्थ देशों से होंगे.
रिपोर्टः रॉयटर्स/एस खान
संपादनः आभा एम