ब्रेमन ने शाल्के की सुस्ती भगाई
१७ अप्रैल २०११इटली के चोटी के क्लब इंटर मिलान को पीटने वाली शाल्के-04 से बुंडेसलीगा में बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन ब्रेमन ने शाल्के के तूफान को थाम सा दिया. शाल्के ने 53वें मिनट में पहला गोल खाया. हालांकि गोल चार मिनट बाद उतार भी दिया. लेकिन वाहवाही ब्रेमन ने बटोरी. ब्रेमन को कोई लाल पीला कार्ड नहीं दिखा. वहीं शाल्के के तीन खिलाड़ियों ने यलो कार्ड के दर्शन किए.
वैसे इस नतीजे के पीछे शाल्के की अपनी रणनीति भी जिम्मेदार रही. टीम ने कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया. अन्य अहम खिलाड़ियों को ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं रखा. टीम को चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड से भिड़ना है. शाल्के-04 नहीं चाहती कि उसके कुछ धुरंधर अहम मुकाबले से पहले चोटिल हो जाएं. शाल्के के कोच राल्फ रांगनिक ने इसका संकेत देते हुए साफ कहा, ''हम जीत सकते थे. दूसरे हाफ में हमारे पास कई अच्छे मौके थे लेकिन मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं.''
शनिवार को खेले गए अन्य बुंडेसलीगा मुकाबलों में भी चौंकाने वाले नतीजे सामने आए. सेंट पाउली जैसी कमजोर टीम ने वोल्फ्सबुर्ग की हालत टाइट कर दी. भला हो एक्स्ट्रा टाइम का, जिसने वोल्फ्सबुर्ग को स्कोर 2-2 से ड्रॉ करने में मदद की. वहीं कोलोन को श्टुटगार्ट ने 3-1 से रौंद दिया. हनोवर और हैम्बर्ग का मुकाबला बराबरी पर छूटा.
बुंडेसलीगा में दो बड़े मैच रविवार शाम को खेले जाने हैं. अंकतालिका में शीर्ष पर चल रही बोरुसिया डॉर्टमुंड को फ्राइबुर्ग से भिड़ना है. बायर्न म्युनिख और बायर लेवरकूजेन की टक्कर भी होनी है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार