भज्जी को ऑलराउंडर कहें: धोनी
२० जून २०१०मैच के बाद भारतीय कप्तान ने माना कि यह एक अहम जीत रही. धोनी के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ मैच कभी आसान नहीं रहते है. प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उन्होंने कहा, ''इस तरह के मैचों में, खासकर पाकिस्तान के खिलाफ आप कभी ठंडे नहीं रह सकते.''
टीम इंडिया के कप्तान ने खुलकर हरभजन सिंह की तारीफ की और भज्जी का आभार भी जताया. धोनी ने कहा, ''भज्जी का धन्यवाद. अब आप उन्हें ऑल राउंडर कह सकते हैं. हमें बल्लेबाज के तौर पर खेल खत्म करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमारी धड़कनें बढ़ी रहीं. लेकिन अब जीत के बाद एक विशेष अनुभव हो रहा है.''
हार ने पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का दिल तोड़ा है. टीम में फूट सामने आने के बाद पहली बार पाकिस्तान एकजुट होकर एशिया कप में उतरने की कोशिश कर रहा था. शोएब अख्तर जैसे गेंदबाज की वापसी और धमाकेदार प्रदर्शन से टीम का मनोबल भी बढ़ा था लेकिन लगातार दो हारों ने अफरीदी एंड कंपनी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. शनिवार की जीत का पूरा श्रेय भारतीय बल्लेबाजों को देते हुए अफरीदी ने कहा, ''यह क्रिकेट का एक शानदार खेल रहा. सभी ने इसका लुत्फ उठाया. भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की. भले ही हम दोनों मैच हार गए लेकिन मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हूं. मुझे भरोसा है कि आने वाले दिनों में प्रदर्शन और बेहतर होगा.''
अफरीदी अपने गेंदबाजों पर टिप्पणी करने से बचे लेकिन उन्होंने हरभजन सिंह की तारीफ ज़रूर की. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ''गंभीर, धोनी, रैना और भज्जी ने शानदार बल्लेबाजी की. मैने अपने गेंदबाजों से कहा कि दबाव में आए बिना सही जगह पर गेंद डालो लेकिन जिस ढंग से अंत में भारत ने मैच जीता, वह काबिल ए तारीफ है. इससे लोगों का जोरदार मनोरंजन हुआ.''
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: एन रंजन