भारत ओलंपिक की मेजबानी करेः ऑस्ट्रेलिया
५ अक्टूबर २०१०नई दिल्ली में पीटीआई के साथ इंटरव्यू में अरबीब ने कहा, "मुझे भारतीय संस्कृति पसंद है इसलिए मुझे बहुत उम्मीदें थी. लेकिन उन्होंने मेरी उम्मीदें से भी बढ़िया काम करके दिखाया है. इसलिए मैं उन्हें बधाई देता हूं." युवा ऑस्ट्रेलियाई मंत्री ने कहा कि उद्घाटन समारोह सुंदर, रंगारंग और रचनात्मक था. अरबीब ने कहा, "यह भारतीय संस्कृति का अद्भुत नजारा था. जिस किसी भी ऑस्ट्रेलियाई से मैंने बात की, उसके लिए यह अद्भुत था. इसलिए इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों को मेरी बधाई."
जब उसने पूछा गया कि क्या भारत में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने की क्षमता है तो ऑस्ट्रेलियाई मंत्री ने कहा, "मैं इस बारे में क्या कह सकता हूं कि कोई देश क्या कर सकता है और क्या नहीं. लेकिन ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष जाक रोग इस बारे में पहले ही कह चुके हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने कहा कि भारत को मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करनी चाहिए. यह भारत के लिए सकारात्मक संकेत है. ऐसी मुझे कोई वजह नहीं दिखाई देती कि भविष्य में भारत में ओलंपिक खेल नहीं होंगे."
लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मंत्री ने यह जरूर कहा कि ऐसे बड़े आयोजन की तैयारी में दसियों साल लगते हैं. उनके मुताबिक, "यह बहुत बड़ा आयोजन होता है. सिडनी में हमने देखा है कि बहुत तैयारी करनी पड़ती है. लगभग एक दशक का समय इसमें लग जाता है. बेशक आपको इसे अपना लक्ष्य बनाना चाहिए."
दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों की तैयारी के दौरान नकारात्मक टिप्पणियों और खास कर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आने वाले तीखे बयानों पर ऑस्ट्रेलियाई मंत्री ने कहा कि किसी बड़े आयोजन से पहले ऐसी बातें नई नहीं हैं. वह कहते हैं, "किसी भी बड़े खेल आयोजन से पहले ऐसा होता है. मैं सिडनी से आया हूं. सिडनी ओलंपिक से पहले लोग कह रहे थे कि यह आयोजन विफल रहेगा. लेकिन आखिर में सब ने देखा कि खेल कितने सफल रहे."
अरबीब ने कहा कि दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और अधिकारी बिल्कुल खुश हैं. इसके लिए उन्होंने आयोजन समिति और खास दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का धन्यवाद किया. उन्होंने सुरक्षा को भी अव्वल दर्जे का बताया.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ए जमाल