1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत की गेंदबाजी से गावस्कर चिंतित

२६ मार्च २०११

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को गेंदबाजी दुरुस्त करने की सलाह दी है. लिटिल मास्टर के मुताबिक गेंदबाजी अब भी भारत के लिए चिंता बनी हुई है. पाकिस्तान को हराने के लिए इसकी धार तेज करनी होगी.

https://p.dw.com/p/10hjj
तस्वीर: AP

सनी के मुताबिक फिलहाल हरभजन सिंह और आर अश्विन बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं और युवराज सिंह विकेट निकाल रहे हैं. लेकिन गावस्कर को चिंता है कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ इनमें से एक भी गड़बड़ा गया तो भारत को मुश्किल हो जाएगी. स्पिनरों के बारे में उन्होंने कहा, ''अभी तक एक मुख्य गेंदबाज के खराब स्पेल की किसी तरह भरपाई हो जा रही है. लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में ऐसा जोखिम नहीं उठाया जा सकता है.''

भारतीय टीम की चिंता तेज गेंदबाजी को लेकर बनी हुई है. गावस्कर कहते हैं, ''जहीर खान शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. लेकिन नई गेंद से बॉलिंग करने वाला एक अच्छा जोड़ीदार अभी तक नहीं मिला है. मुनाफ कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है.'' गावस्कर कहते हैं कप्तान धोनी को गेंदबाजी की धार तेज करने के बारे में कुछ न कुछ जरूर करना होगा.

पूर्व कप्तान के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा. दबाव वाले उस मैच में जिस टीम के भी गेंदबाज गड़बड़ाएंगे, उसकी हालत पतली हो जाएगी. भारत की ताकत बल्लेबाजी है, जबकि पाकिस्तान की ताकत गेंदबाजी है. लेकिन बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों की जिस ढंग से धुनाई हुई, उससे कई चिंताएं पैदा हुई हैं. पाकिस्तान के बल्लेबाज स्पिन को अच्छे ढंग से खेल लेते हैं. ऐसे में अगर भारतीय गेंदबाज 100 फीसदी नहीं दे पाए तो मैच फंस जाएगा.

भारत और पाकिस्तान का सामना 30 मार्च को मोहाली के मैदान पर होना है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी