1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के खिलाफ बोलने पर अफरीदी को झाड़

५ अप्रैल २०११

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान आमिर सोहेल ने भारत के बारे में नकारात्मक बातें बोलने के लिए मौजूदा कप्तान शाहिद अफरीदी की आलोचना की है. सोहेल ने कहा कि अफरीदी ने बेवक्त और बचकाना बयान दिया है.

https://p.dw.com/p/10nUK
बल्लेबाज आमिर सोहेलतस्वीर: picture-alliance/dpa

शाहिद अफरीदी ने कहा था कि भारतीयों का दिल मुसलमानों और पाकिस्तानियों जितना बड़ा नहीं हो सकता. उन्होंने भारतीय मीडिया की भी आलोचना की थी और कहा था कि भारतीयों के साथ रहना या लंबे समय तक रिश्ते कायम रखना बहुत मुश्किल है.

इस बारे में आमिर सोहेल ने कहा कि अफरीदी को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए थीं. उन्होंने कहा, "मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच से सद्भावना का संचार हुआ है. ऐसे में अफरीदी को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी. उन्हें हर व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए." सोहेल ने कहा कि उनकी टिप्पणी न सिर्फ बचकाना है बल्कि यह बेवक्त आई है.

Mahendra Singh Dhoni Shahid Afridi Flash-Galerie
पहले दोस्ती, फिर कड़वी बातेंतस्वीर: DW/dpa

अफरीदी ने भारतीय मीडिया की भी आलोचना की थी. लेकिन सोहेल ने कहा कि मीडिया की एक खास भूमिका होती है. उन्होंने भारतीय टीवी चैनल टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा, "मीडिया को एक खास भूमिका निभानी होती है. वह एक मुद्दे के अलग अलग पहलुओं को उभारती है. मेरे लिए मीडिया बदन में दर्द की तरह है. आपको मीडिया से निपटना होता है और रिश्तों के जरिए ही इसका हल खोजना होता है, ठीक वैसे ही, जैसे हमें दर्द के लिए डॉक्टर से मिलते हैं."

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें