1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के पास युद्धपोतों की टक्कर की तस्वीरें

२० जून २०११

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय को युद्धपोतों की टक्कर के मामले में कुछ तस्वीरें दी हैं. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इन तस्वीरों से साफ हो जाएगा कि टक्कर पाकिस्तानी नौसेना के युद्धपोत की खतरनाक चालों से हुई.

https://p.dw.com/p/11fGT
तस्वीर: UNI

24 और 25 जून को भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की इस्लामाबाद में मुलाकात होनी है. लेकिन इससे ठीक पहले दोनों देश नौसेनाओं के युद्धपोतों की टक्कर की वजह से विवाद में उलझे हैं. दोनों पक्ष टक्कर के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. अब भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कुछ तस्वीरों का हवाला देते हुए कहा है कि गलती पाकिस्तानी नौसेना के युद्धपोत पीएनएस बाबर की थी. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक घटना से जुड़ी तस्वीरें भारतीय विदेश मंत्रालय को सौंप दी गई हैं.

मामला बीते हफ्ते का है. पश्चिमी हिंद महासागर में मिस्र के मालवाहक जहाज एमवी स्वेज को समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया था. जहाज के चालक दल में 22 सदस्य थे. इनमें चार पाकिस्तान के और छह भारतीय थे. अपहर्ताओं को दो अरब डॉलर चुकाकर जहाज को मुक्त कराया गया. रिहाई के बाद जहाज को आगे के सफर के लिए सुरक्षा देने की बात आई. सुरक्षा देने के लिए पाकिस्तानी नौसेना का युद्धपोत पीएनएस बाबर और भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस गोदावरी आए. दोनों के बीच समंदर में ऐसी होड़ हुई कि दोनों युद्धपोत एक दूसरे से रगड़ खा बैठे.

INS Savitri der indischen Marine
टकरा गए युद्धपोततस्वीर: UNI

पाकिस्तान का आरोप है कि भारतीय युद्धपोत आईएनएस गोदावरी ने बचाव के काम में बाधा डाली और खतरनाक दांव चले. शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने "न सिर्फ पाकिस्तानी नौसेना के पोत बाबर के मानवीय अभियान में बाधा डाली बल्कि खतरनाक दांव भी चले, जिसकी वजह दोनों जहाज एक दूसरे से रगड़ गए. भारत सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि भविष्य में ऐसी घटना न घटे."

दूसरी तरफ भारत ने विरोध दर्ज कराते हुए पाकिस्तानी युद्घपोत को टक्कर के लिए जिम्मेदार ठहराया है. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में पाकिस्तानी उच्चायोग के नौसेना सलाहकार को तलब कर चुका है. भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने कहा, "आईएनएस गोदावरी के आक्रामक रुख की रिपोर्टें सही नहीं है और ये गलत जानकारी पर आधारित हैं." दोनों देशों ने एक दूसरे पर समुद्र में टक्कर रोकने के अंतरराष्ट्रीय नियामक की धारा 10 का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें