भारत के बारे में नहीं सोच रहे हैं अफरीदी
२२ मार्च २०११पाकिस्तान को बुधवार को शेरे बांग्ला स्टेडियम में दो बार की विश्व विजेता वेस्ट इंडीज टीम से भिड़ना है. पाकिस्तान ने ग्रुप मैचों में जबरदस्त खेल दिखाते हुए छह में से पांच मैचों में जीत दर्ज की थी. ग्रुप मैचों में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में लगातार 34 मैच जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर उसके विजयी रथ को रोका था. अगर पाकिस्तान क्वार्टर फाइनल में वेस्ट इंडीज को हरा देगा तो उसका सामना सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से मोहाली में होगा.
अफरीदी ने कहा, "हमारा पूरा ध्यान बुधवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल पर है. हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि अगले दौर में हमें भारत के खिलाफ खेलना है या ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है."
कम नहीं वेस्ट इंडीज
अफरीदी ने कहा, "हम वेस्ट इंडीज को कम आंकने की भूल नहीं करेंगे. कोई भी टीम अपना दिन होने पर मैच जीत सकती है और नॉक आउट दौर में दूसरा मौका नहीं मिलता." अफरीदी ने वेस्ट इंडीज को एक अच्छी टीम बताया.
पाकिस्तान क्रिकेट से विवाद हमेशा जुड़े रहे हैं. इसके अलावा सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला गया. वर्ल्ड कप में अफरीदी की टीम का अच्छा प्रदर्शन देश में क्रिकेट को फिर से बहाल कर सकता है.
अफरीदी इस वर्ल्ड कप में सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. छह मैचों में वह 17 विकेट ले चुके हैं. उमर गुल भी 13 विकेट लेने में सफल रहे हैं. अफरीदी की बल्लेबाजी जरूर निराशाजनक रही है. छह मैचों में वह केवल 65 रन जुटा पाए हैं.
बल्लेबाजी में पाकिस्तान का झंडा युवा बल्लेबाज उमर अकमल और असद शफीक ने थाम रखा है. अकमल ने अब तक 52.75 की औसत से 211 रन बनाए हैं, जबकि शफीक ने दो मैचों में 124 की औसत से रन बनाए हैं. इसके अलावा यूनुस खान और मिस्बाह उल हक मध्यक्रम को मजबूती देते हैं.
अब बल्ले की बारी
अफरीदी ने कहा, "हमारी अब तक की सफलता में गेंदबाजों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. मैं खुद भी बल्ले से अब तक योगदान नहीं दे पाया हूं, लेकिन क्वार्टर फाइनल में इसमें सुधार करने की कोशिश करूंगा."
पाकिस्तान को जिस मैदान पर वेस्ट इंडीज का सामना करना है, उसी मैदान पर वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश को 58 रन पर ढेर कर दिया था. जब यह तथ्य अफरीदी को याद दिलाया गया तो उन्होंने कहा, "वह बांग्लादेश की टीम थी और यह पाकिस्तान है. हम पहली बार इन परिस्थितियों में नहीं खेल रहे है. हम उपमहाद्वीप में कहीं भी खेलें, हमें लगता है कि वह हमारा घरेलू मैदान है."
रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान
संपादनः वी कुमार